ICC Champions Trophy 2025: खिताबी जंग के पहले किवीयों को लगा बड़ा झटका! चोटिल हुआ ये दिग्गज गेंदबाज, मुकालबे के 48 घंटे पहले तक फिटनेस को लेकर नहीं आया कोई अपडेट

- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में होगी भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर
- खिताबी जंग से पहले चोटिल हुए तेज गेंदबाज मैट हेनरी
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में लगी थी चोट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी की मिनी वर्ल्ड कप कही जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के दोनो सेमीफाइनल मैच खेल जा चुके हैं। पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे नॉकआउट मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात दिया था। अब भारत और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भिड़ने वाले हैं। टूर्नामेंट का खिताबी जंग रविवार 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
चोटिल हुए मैट हेनरी
लेकिन टूर्नामेंट के खिताबी जंग से पहले न्यूजीलैंड की टेंशन बढ़ती दिखाई दे रही है। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि टीम को इस मुकाबले में स्टार गेंदबाज मैट हेनरी की बगैर ही भारत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हेनरी चोटिल हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीते 5 मार्च को खेले गए सेमीफाइनल मैच में उनके कंधे में चोट आ गई थी।
क्लासेन का कैच लेने के दौरान लगी थी चोट
मैच में वह प्रोटियाज के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का कैच ले रहे थे, इस दौरान उन्हें कंधे में परेशानी आ गई थी। जिसकी वजह से वह मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि कुछ समय बाद वह वापस लौट गए थे।
सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका पर जीत हासिल करने के बाद कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने हेनरी की चोट को लेकर काफी आश्वत थे कि वह टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल में जरूर खेलेंगे। लेकिन अब टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने बताया कि फाइनल मैच के दो दिन पहले इस तेज गेंदबाज की चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि वह गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया। हमने उसके कुछ स्कैन और अन्य चीजें करवाईं और हम उसे इस मैच के लिए फिट होने का पूरा मौका देंगे। लेकिन उसकी स्थिति अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। स्पष्ट रूप से वह अपने कंधे पर गिरने से काफी दर्द में है। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा।"
टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं हेनरी
बताते चलें, पूरे सीजन में हेनरी किवीयों के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक साबित हुए हैं। इस दौरान उन्होंने 16.70 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 10 शिकार किए हैं। ऐसी स्थिती में उनका फाइनल मैच में अनुपस्थित होना टीम के लिए काफी बड़ी मुसीबत बन साबित हो सकती है।
हेनरी की जगह किसे मिलेगा मौका?
अब अगर हेनरी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह पेसर जैकब डफी को टीम के प्लेइंग इलेवन में जोड़ा जा सकता है। बता दें, डफी ने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन बीते दिनों पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए ट्राई सीरीज में उन्हें 1 मैच के लिए मौका दिया गया था। उस दौरन उन्होंने 48 रन लुटाकर टीम को 1 सफलता दिलाई थी।
Created On :   7 March 2025 5:45 PM IST