ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले BCCI की ओर टीम इंडिया को मिला खास तोहफा, अब परिवार के साथ दुबई जा सकेंगे खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले BCCI की ओर टीम इंडिया को मिला खास तोहफा, अब परिवार के साथ दुबई जा सकेंगे खिलाड़ी
  • 20 फरवरी से शुरु होने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  • बीजीटी में हार के बाद टूर पर परिवार के साथ जाने पर बीसीसीआई ने बरती थी सख्ती
  • अब बीसीसीआई ने इन नियमों में दी है रियायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में आगामी 19 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 20 में भारतीय क्रिकेट टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। लेकिन इसके पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को साथ रखने की अनुमति मिल गई है। हालांकि, बोर्ड ने इस नियम के लिए एक शर्त भी रखी है।

दरअसल, बीते दिनों ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की शर्मनाक हार की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों पर सख्ती बरती थी। बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग में खिलाड़ियों और टीम स्टाफ को लेकर कुछ सख्त नियम बनाए थे। लेकिन इस टूर्नामेंट के पहले उन्होंने इन नियमों में बदलाव किया है।

बीसीसीआई की ओर से पेश किए गए नियम के तहत अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा लंबे समय के लिए है तो खिलाड़ी के परिवार के सदस्य 2 सप्ताह तक उनके साथ रह सकते हैं। वहीं, अगर टूर इससे कम समय का रहता है तो ये 1 सप्ताह हो सकता है। वहीं, बोर्ड ने ये भी कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्य साथ नहीं ले जा सकेंगे।

लेकिन अब खबर सामने आई है कि बीसीसीआई ने नियमों में नरमी बरतते हुए खिलाड़ियों को एक मैच के लिए अपने परिवार को साथ रखने के लिए रियायत दी है। हालांकि, खिलाड़ियों को ये छूट केवल 1 मैच के लिए दी गई है। बता दें, इसके लिए खिलाड़ियों को ये बताना होगा कि वह किस मैच में अपने परिवार को साथ रखना चाहते हैं।

Created On :   18 Feb 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story