ICC Champions Trophy 2025: ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में आमने-सामने होने वाले हैं भारत-न्यूजीलैंड, ये किवी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं टीम इंडिया के लिए काल
- ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में आमने-सामने होने वाले हैं भारत-न्यूजीलैंड
- दोनों टीमों के बीच 2 मार्च को खेला जाएगा मुकाबला
- टॉम लेथम साबित हो सकते हैं टीम इंडिया के लिए काल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया रविवार 2 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में अपना तीसरा और आखिरी मैच खेलने वाली है। इस मुकाबले में उनका सामना पॉइंट्स टेबल के टॉप पर चल रहे न्यूजीलैंड से होने वाला है। वैसे तो दोनों टीमों ने सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है लेकिन पॉइंट्स टेबल के लिहाज से ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि, इस मैच में जीत के साथ दोनों टीमें टेबल के टॉप पर अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी। लेकिन किवी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस मैच में भारत की टेंशन बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र इस वक्त काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में ये किवी ऑलराउंडर भारतीय टीम के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है।
माइकल ब्रेसवेल
इस मैच में ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल टीम इंडिया के बल्लेबाजों के काल साबित हो सकते हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 4 शिकार किए थे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को उनकी फिरकी से बचने की जरूरत होगी।
टॉम लेथम
टीम के अनुभवी बल्लेबाज टॉम लेथम भी इस वक्त अपने फुल फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय वहींं, बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में इस मुकालबे में उनका बल्ला चलना टीम इंडिया के लिए काफी बड़ी चिंता का विषय बन सकता है।
केन विलियमसन
वैसे तो दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं, लेकिन वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर भारत के खिलाफ इस मैच में वह चल गए तो टीम इंडिया की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है।
Created On :   1 March 2025 7:40 PM IST