ICC Champions Trophy 2025: वनडे क्रिकेट में कौन किसपर हावी? देखें भारत और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड आंकड़े

वनडे क्रिकेट में कौन किसपर हावी? देखें भारत और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड आंकड़े
  • रविवार को भिड़ने वाले हैं भारत और न्यूजीलैंड
  • दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है मैच की मेजबानी
  • इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में केवल एक बार भिड़े हैं भारत और न्यूजीलैंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कल यानी रविवार 2 मार्च को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज में अपने आखिरी मैच में एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है। वैसे तो ये मैच केवल औपचारिकता के लिए है क्योंकि दोनों टीमों ने सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है।

सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के बावजूद इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड एक दूसरे से पॉइंट्स टेबल के टॉप पर अपनी जगह बनाने के लिए लड़ेंगे। अंक तालिका की बात करें तो, न्यूजीलैंड और भारत दोनों के ही 4 अंक है। लेकिन अच्छी रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड टॉप पर काबिज है।

अब रविवार को खेला जाने वाला ये मैच डिसाइड करेगा कि सेमीफाइनल में किन टीमों के बीच टक्कर होगी। अगर भारत जीतता है तो वह पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगा। लेकिन अगर टीम इंडिया ऐसा करने में असफल रहती है तो अंक तालिका वैसे का वैसा ही रहेगा सिर्फ दोनों टीमों के पॉइंट्स और नेट रन रेट में बदलाव होगा।

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकडे

अब अगर बात करें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की तो, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमें इससे पहले केवल एक बार आमने-सामने आई है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली थी। इस लिहाज से किवीयों का पलड़ा भारी नजर आता है।

वनडे क्रिकेट में 118 बार भिड़ चुके हैं भारत-न्यूजीलैंड

लेकिन वनडे के इतिहास में दोनों टीमें कुल 118 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है। इनमें भारत ने 60 तो न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। ऐसे में देखा जाए तो वनडे क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी अच्छा रहा है।

न्यूट्रल वेन्यू पर 31 बार हो चुकी है टक्कर

दोनों टीमों के बीच ये मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाने वाला है। यानी ना तो ये मैदान भारत में है और ना ही न्यूजीलैंड में। बता दें, भारत और न्यूजीलैंड की न्यूट्रल वेन्यू पर कुल 31 बार टक्कर हो चुकी है। इनमें 16 बार न्यूजीलैंड और 15 बार टीम इंडिया जीती है।

दोनों टीमों के बीच पिछले 10 मैचों के आंकड़े

अगर पिछले 10 मैचों के आंकड़े पर नजर डाले तो, इनमें टीम इंडिया ने 5 मैच जीते हैं। वहीं, किवीयों को केवल 3 मैचों की सफलता मिली है, और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

Created On :   1 March 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story