ICC Champions Trophy 2025: संन्यास नहीं लेने जा रहे कप्तान रोहित शर्मा, जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद किया खुलासा

संन्यास नहीं लेने जा रहे कप्तान रोहित शर्मा, जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद किया खुलासा
  • भारत ने 4 विकेटों से जीता मुकाबला
  • न्यूजीलैंड ने दिया था 252 रनों का टारगेट
  • संन्यास नहीं लेने वाले हैं कप्तान रोहित शर्मा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी जंग में न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रविवार, 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ ल भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की अफवाहों पर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, इस टूर्नामेंट से पहले सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल्स के बाद कप्तान रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। फाइनल मुकाबले में जीत के बाद हिटमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट कर दिया कि वह अभी क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्यास नहीं लेने वाले हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,"कोई भविष्य की योजना नहीं है। जो चल रहा है वो चलेगा। मैं इस प्रारूप से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं। बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि आगे कोई अफवाह न फैले।"

उन्होंने आगे टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा,"हम देखेंगे, दो आईसीसी ट्रॉफी जीतना टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और अपराजित रहना तो सोने पे सुहागा है। मैंने बहुत कम टीमें देखी हैं, जिन्होंने दो बैक-टू-बैक टूर्नामेंट अपराजित रहते हुए जीते हैं। हमारे लिए दुबई आने के बाद अच्छी तरह से तैयारी करना और जो हमारे सामने था उसे खेलना महत्वपूर्ण था। हमने परिस्थितियों का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया और खिताब जीता।"

Created On :   10 March 2025 2:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story