Champions Trophy 2025: लगातार टलती जा रही ICC की बैठक, अब नई तारीख आई सामने

लगातार टलती जा रही ICC की बैठक, अब नई तारीख आई सामने
  • लगातार टलती जा रही ICC की बैठक
  • अब 7 दिसंबर तारीख को होगा फैसला
  • चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत-पाक में विवाद जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में अब 2 महीनों से भी कम का वक्त बचा है। लेकिन अब तक इसे लेकर जारी विवाद पर कोई फैसला नहीं हो सका है। एक ओर पीसीबी है जो हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है, तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड है जो पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है। इस मुद्दे को लेकर अब तक आईसीसी ने दो बैठक कर चुकी है लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका। इसके बाद आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह के पदभार संभालने के बाद 5 दिसंबर को एक मीटिंग रखी गई थी। लेकिन अब खबर आई है कि इस बैठक को भी 7 दिसंबर के लिए स्थगित कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाईब्रिड मॉडल के राजी कर लिया था। लेकिन उन्होंने इसके बदले कुछ शर्त रखे थे। उनका कहना था कि जैसे भारत यहां (पाकिस्तान) आने से मना करता है। वैसे ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी साल 2031 तक भारत में कोई मैच खेलने नहीं जाएगी। इसके बाद आईसीसी ने इसपर एक सुझाव दिया कि दोनों देश अगले तीन सालों तक किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक दूसरे के देश का दौरा नहीं करेगी। पहले तो दोनोंं देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इसपर हामी भरी थी। लेकिन बाद में ऐसी खबर सामने आई कि बीसीसीआई ने इससे मना कर दिया था।

दोनों देशों के बीच जारी विवाद की वजह से अगले साल फरवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हो सका है। जिसके लिए आईसीसी ने बीते 28 नवंबर को पहली मीटिंग रखी थी। लेकिन इसे टालकर 29 नवंबर को रखी गई। इस दौरान कोई फैसला न हो पाने की वजह से बैठक स्थगित कर 5 दिसंबर की तारीख को दोबारा रखी गई। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि 5 दिसंबर को भी बैठक नहीं हो सकी, जिसकी वजह से 7 दिसंबर को फिर से इस मामले पर मीटिंग होनी है।

Created On :   5 Dec 2024 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story