ICC Champion's Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? आज नहीं हो सका फैसला, आईसीसी के सामने तीन विकल्प, कल फिर होगी बैठक

टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? आज नहीं हो सका फैसला, आईसीसी के सामने तीन विकल्प, कल फिर होगी बैठक
  • चैंपियंस ट्रॉफी पर आज नहीं हो सका फैसला
  • आईसीसी ने कल फिर बुलाई बैठक
  • न तो बीसीसीआई, न ही पीसीबी, कोई मानने को तैयार नही

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आज यानी 28 नवंबर को आईसीसी ने एक मीटिंग का आयोजन किया था। इस बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड समेत दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड सदस्य शामिल हुए थे। आईसीसी की इस बैठक में टूर्नामेंट के शेड्यूल और भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को शांत करने के लिए चर्चा की जानी थी। लेकिन इस मीटिंग के बावजूद मसले का कोई हल नहीं निकल सका। इसलिए आईसीसी ने इस मीटिंग को स्थगित करने का फैसला किया। अब यह मीटिंग कल यानी शनिवार 30 नवंबर को होगा।

दरअसल, अगले साल फरवरी में खेले जाने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने जा रहा है। लेकिन भारत सरकार और बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। इस वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों से तनाव जारी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि हमारी टीम ने भारतीय सरजमीं पर मैच खेलने से कभी मना नहीं किया। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आतंकी हमलों और खिलाड़ियों की सेफ्टी का हवाला देते हुए टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इंकार कर दिया है। हालांकि, बीसीसीआई ने हाईब्रिड मॉडल का विकल्प दिया लेकिन पीसीबी इसे मानने को तैयार ही नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुद्दे पर बातचीत के लिए आईसीसी की मीटिंग केवल 15 से 20 मिनट तक ही चल सकी थी। इसके बाद कोई फैसला नहीं हो पाने की वजह से इस मीटिंग को 30 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया गया। अब इस मामले पर आईसीसी कल दोबारा चर्चा करेगी। आपको बता दें, आईसीसी की यह मीटिंग एक वर्चुअल मीटिंग थी, जिसमें 12 क्रिकेट बोर्ड ने हिस्सा लिया था।

इन तीन विषयों पर लिया जाएगा डिसीजन

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कुल तीन विकल्पों पर चर्चा की जानी थी। ऐसा कहा जा रहा था कि इन्हीं विकल्पों पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाना था। इनमें पहला विकल्प था कि पूरा टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर हो। दूसरा यह कि टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर आयोजित हो लेकिन मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में ही होगी। तीसरा और आखिरी यह कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाए लेकिन भारत इसका हिस्सा न हो। अब आज तो इस विषय पर चर्चा नहीं हो सकी, लेकिन यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईसीसी इस मामले पर कल यानी 30 नवंबर को क्या फैसला करती है।

Created On :   29 Nov 2024 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story