ICC Champions Trophy 2025: पहले ही मैच में मेजबान टीम को लगा करारा झटका, चोटिल हुआ पाकिस्तान का ये घातक ओपनर

पहले ही मैच में मेजबान टीम को लगा करारा झटका, चोटिल हुआ पाकिस्तान का ये घातक ओपनर
  • पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से हुआ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज
  • फिल्डिंग के दौरान चोटिल हुए पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान
  • पीसीबी ने आधिकारीक बयान में बताया मांसपेशियों में आया खिंचाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मुकाबले की पहली पारी में फिल्डिंग के दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोटिल हो गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को शुरुआत में काफी परेशान किया था। इस दौरान किवीयों ने महज 73 रनों के स्कोर पर अपने तीन बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज विल यंग और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम ने टीम की पारी को संभाला और शानदार साझेदारी की। हालांकि, 107 रनों के स्कोर पर विल यंग भी नसीम शाह का शिकार हो गए।

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह ने पहला ओवर फेंका था। इस ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शानदार अंदाज में बल्ला घुमाया और गेंद को मिड ऑफ का दिशा दिखाया। इस दौरान गेंद को बाउंड्री पार करने से रोकने के प्रयास में भाग रहे फखर जमान ने स्लाइड किया। अपने इस शानदार डाइव के बदौलत वह गेंद को बाउंड्री पार जाने से तो रोक लिया, लेकिन इस प्रयास में वह खुद चोटिल हो बैठे।

उनकी चोट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारीक बयान जारी करते हुए बताया कि खिलाड़ी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। अपने बयान में पीसीबी ने लिखा, "फखर जमान की मांसपेशियों में खिंचाव आया है। उनकी जांच की जा रही है और सही समय पर आगे की जानकारी प्रदान की जाएगी।"

हालांकि, चोटिल होने के बावजूद खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन 23 फरवरी को भारत के खिलाफ मैच में उनकी मौजूदगी को लेकर अब भी संशय बरकरार है। अगर इस मुकाबले में जमान को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है तो ये पाकिस्तान के लिए काफी जोरदार झटके के समान होगा। बताते चलें, जमान ने टीम के लिए अभ तक कुल 85 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम कुल 3627 रन हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से कुल 17 अर्धशतकीय और 11 शतकीय पारियां भी देखने को मिली है।

Created On :   19 Feb 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story