ICC Champions Trophy 2025: पहले मैच में चोटिल होकर बाहर हुआ पाकिस्तान का ये खतरनाक ओपनर, रिप्लेसमेंट के तौर पर पूर्व कप्तान के भतिजे की हुई एंट्री

पहले मैच में चोटिल होकर बाहर हुआ पाकिस्तान का ये खतरनाक ओपनर, रिप्लेसमेंट के तौर पर पूर्व कप्तान के भतिजे की हुई एंट्री
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में चोटिल होकर बाहर हुए ओपनर फखर जमान
  • रिप्लेसमेंट के तौर पर इमाम उल हक की हुई एंट्री
  • चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से झेलनी पड़ी करारी हार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कराची के नेशनल स्टेडियम पर बुधवार को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में ओपनर फखर जमान फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगामी मैचों के लिए रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह टीम में इमाम उल हक की एंट्री हुई है। बता दें, जमान पहली पारी के पहले ही ओवर में चोटिल हो गए थे। टीम से बाहर होने की जानकारी खुद फखर ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।

दरअसल, पहली पारी के दौरान किवी बल्लेबाज विल यंग ने शाहीन की एक गेंद को कवर्स की ओर खेला। गेंद तेजी से बउंड्री के पार जा रही थी। जिसे रोकने के लिए फखर ने स्लाइड किया। हालांकि, वह गेंद रोकने में तो सफल रहे लेकिन डाइव लगाने के इस कोशिश में वह खुद को चोट पहुंचा बैठे। उनकी चोट को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारीक बयान में बताया था कि डाइव लगाने के चलते फखर के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है।

मुकाबले में जब पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के दिए 321 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, उस दौरान फखर चोट की वजह से ओपनिंग के बजाय चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उनकी जगह सउद शकील ने बाबर आजम के साथ पारी की शुरुआत की थी। इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान भी उन्हें रन के लिए भागने में दिक्कत हो रही थी। मैच में उन्होंने टीम के लिए 41 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर जमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर इमाम उल हक के नाम पर मुहर लगाई है। यानी की 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले ब्लॉबस्टर मुकाबले में फखर जमान की जगह इमाम उल हक खेलते दिखाई देंगे। बता दें, इमाम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं।

Created On :   20 Feb 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story