ICC Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी प्रोटियाज, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी प्रोटियाज, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी प्रोटियाज
  • कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा मुकालबा
  • भारतीय समयानुसान दोपहप 2.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। प्रोटियाज का पिछला मैच जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जिसकी वजह से अब उन्हें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक जीत की जरूरत होगी जिसकी तलाश में वह इस मैच में उतरने वाली है। वहीं, इंग्लैंड अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान से 8 रनों से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। इस मुकाबले में वे जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेंगे।

मौसम और पिच रिपोर्ट

कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह धीमी होती जाती है। इस मैदान में पहले खेले गए दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पिछले मैच में, दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेटों के नुकसान पर 315 रन पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में उन्हें 107 रनों से जीत हासिल हुई थी। ऐसे में यहां टॉस काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

वहीं, अगर बात करें मौसम की तो, रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान तापमान 31 डिग्री सेलसियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश ना होने की संभावना जताई है।

कब और कहां देखे मैच?

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरु होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

साउथ अफ्रीका

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

Created On :   28 Feb 2025 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story