ICC Champions Trophy 2025: भारत के साथ कोई मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान? BCCI के फैसले से पाकिस्तान में मचा बवाल, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा
- बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से किया साफ मना
- हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं पाकिस्तान
- पीसीबी चीफ कर रहे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से बातचीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच बीते कई दिनों से घमासान मचा हुआ है। दरअसल, इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान करने जा रहा है, जिसके लिए बीसीसीआई ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने खिलाड़ियों को वहां भेजने से साफ मना कर दिया है। हालांकि, भारतीय बोर्ड हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार है। लेकिन पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी इसके लिए पहले ही मना कर चुके हैं। ऐसे में एक खबर सामने आई है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भारतीय टीम के पाकिस्तान न आने पर भविष्य की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बात-चीत कर रहे हैं। इस बीच चर्चा के बाजार में भी गर्माहट बढ़ गई है, अटकलें लगाई जा रही है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो देश की सरकार भारत के खिलाफ आगामी सभी मुकाबलों को रद्द कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान न भेजने के फैसले के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी सरकारी अधिकारियों के साथ बात-चीत कर रहे हैं। इसे लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, "मोहसिन नकवी, जो संघीय आंतरिक मंत्री भी हैं। वह सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं और अब इंतजार इस बात का है कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ क्या निर्देश देते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "यह अस्वीकार्य है, क्योंकि भारत फिर से पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करने का कोई तार्किक कारण नहीं है। इस आयोजन की तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं और हमने पहले ही आईसीसी को भारत सहित सभी टीमों के लिए सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है।"
पीसीबी के अधिकारी ने इस बात पर भी सहमति जताई की अगर पाकिस्तानी हुकुमत ने अगर भारत के खिलाफ आगामी सभी मैचों के बहिष्कार करने का आदेश दिया तो इससे उन्हें काफी वित्तीय नुकसान होगा। लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं।
कब होगी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
जानकारी के लिए बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। वहीं इसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। इन 8 टीमों में, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
Created On :   11 Nov 2024 11:07 AM GMT