ICC Champions Trophy 2025: इतिहास के सबसे पुराने राइवल्स के बीच आज होगी टक्कर, ये हो सकती हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

इतिहास के सबसे पुराने राइवल्स के बीच आज होगी टक्कर, ये हो सकती हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • इतिहास के सबसे पुराने राइवल्स के बीच आज होगी टक्कर
  • लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जाएगा मैच
  • भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भिड़ने वाले हैं। भारत और पाकिस्तान के अलावा क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। दोनों टीमें अपनी-अपनी पिछली वनडे सीरीज में हारने के बाद इस प्रतिष्ठीत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इंग्लिश टीम ने बीते दिनों भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवाई थी। हालांकि, साल 2023 में विश्व विजेता बनने के बाद कंगारूओं का प्रदर्शन इंग्लैंड के मुकाबले ठीक रहा है। लेकिन अब दोनों टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पिछले मैचों में हार की वजह से अपने खोये हुए सम्मान को वापस पाने की कोशिश करने वाली है।

पिच रिपोर्ट

इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच मैचों में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। गद्दाफी स्टेडियम की सतह स्ट्रोकप्ले में सहायक है। पिछले पांच मैचों में औसत पहली पारी का स्कोर 290 से अधिक रहा है। जबकि सबसे अधिक लक्ष्य का पीछा 308 रहा है। कुल मिलाकर, बल्लेबाजों से दोनों पारियों में मैदान पर अच्छा समय बिताने की उम्मीद है। जैसा कि टूर्नामेंट में अब तक होता आया है, स्पिनरों को सतह से अच्छी सहायता मिलने की उम्मीद है।

कब और कहां देखें मैच

दोनों टीमों के बीच ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Created On :   22 Feb 2025 12:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story