ICC Champions Trophy 2025: खत्म हुआ 16 सालों का लंबा इंतजार, सेमीफाइनल में कंगारूओं की हुई एंट्री, बारिश की वजह से रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच

- खत्म हुआ 16 सालों का लंबा इंतजार
- सेमीफाइनल में कंगारूओं की हुई एंट्री
- बारिश की वजह से रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और डेब्यूटेंट अफगानिस्तान आमने-सामने थे। लेकिन बारिश की वजह से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा ये मैच रद्द हो गया। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने कंगारूओं के सामने 274 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसका पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रेविस हेड की दमदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 1 विकेट के नुकसान पर 12.5 ओवरों में 109 रन बना चुकी थी। लेकिन बारिश ने बीच मैच में खलल डाल दी जिसकी वजह से मैच रद्द करने का फैसला किया गया।
मैच रद्द किए जाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें, कंगारूओं ने इससे पहले साल 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। लेकिन वे 2013 और 2017 के संस्करणों में एक भी गेम जीतने में विफल रहे थे। दरअसल, मैच को रद्द करने का असल कारण बारिश नहीं, गद्दाफी स्टेडियम के आउटफील्ड पर जमा पानी था।
मुकाबले में अफगान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। उन्होंने केवल 70 रन के स्कोर पर अपने दोनों शुरुआती बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज रमानुल्लाह गुरबाज शून्य तो सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए थे। लेकिन सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह ओमरजई की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत उन्होंने कंगारूओं के सामने 247 रनों का लक्ष्य सेट किया था। इस दौरान सेदिकुल्लाह ने 85 रन तो अजमतुल्लाह ने 67 रन बनाए थे।
मुकाबले में अफगान टीम के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की 59 रनों की दमदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 12.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए थे। लेकिन बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया और मैदान में पानी जम जाने की वजह से मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।
Created On :   28 Feb 2025 10:18 PM IST