ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने रचा इतिहास, बेन डकेट को पछाड़ बन गए टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

- अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने रचा इतिहास
- बेन डकेट को पछाड़ बन गए टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- इंग्लैंड के खिलाफ जादरान ने खेली 177 रनों की दमदार शतकीय पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आठवें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 325 रन बनाए। टीम को इतने बड़े स्कोर तक ले जाने में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का अहम रोल था। इस दौरान पारी की शुरुआत करते हुए जादरान ने टीम के लिए 146 गेंदों में 177 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। जिसके बदौलत उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
इंग्लैंड के सामने 326 रनों का टारगेट
दरअसल, अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में पहली बार क्वालीफाई किया था। टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका को 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे मैच में इब्राहिम जादरान के शतकीय पारी के बदौलत टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के सामने 326 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है।
बन गए टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के पहले शतकवीर
इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की दमदार पारी के बदौलत इब्राहिम जादरान टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के पहले शतकवीर बन गए हैं। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में टीम के सार्वधिक स्कोरर भी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड रहमत शाह के नाम था। जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 90 रनों की पारी खेली थी।
बन गए टूर्नामेंट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
टीम के पहले शतकवीर के साथ-साथ वह इस टूर्नामेंट के इतिहास की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। जादरान के पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन डकेट के नाम था। जिन्होंने बीते 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 165 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब जादरान ने 177 रनों की दमदार पारी के बदौलत उन्हें पछाड़ते हुए सूची के टॉप पर पहुंच गए हैं।
अफगानिस्तान के खेली 177 रनों की दमदार शतकीय पारी
जानकारी के लिए बता दें, जादरान का ये सेंचुरी उनके वनडे करियर का छठा शतक था। मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने 146 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 177 रनों की पारी खेली थी।
Created On :   26 Feb 2025 7:04 PM IST