ICC Champions Trophy 2025: अगर बारिश ने बिगाड़ दिया अफगान और कंगारूओं का खेल, तो किसे मिलेगा सेमीफाइनल में जाने का मौका? समझे ताजा समीकरण

- लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच
- ग्रुप-ए के सेमीफाइनल राउंड में भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और भारत
- ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है साउथ अफ्रीका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां मुकाबला डेब्यूटेंट अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले आठ टीमों को कुल 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए के सेमीफाइनलिस्ट टीम का चुनाव तो हो चुका है। लेकिन ग्रुप-बी के सेमीफाइनल राउंड में किन टीमों के बीच भिड़ंत होगी इस पर सस्पेंस बरकरार है।
भारत और न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में जीत हासिल कर ग्रुप-ए की सेमीफाइनलिस्ट टीम बन चुकी है। लेकिन टूर्नामेंट की डेब्यूटेंट टीम यानी अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को धूल चटाकर ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल पर बड़ा उलटफेर कर दिया है। आइए समझते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ताजा समीकरण।
ग्रुप-बी का पॉइंट्स टेबल
सबसे पहले देखते हैं पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल, ग्रुप बी के अंक तालिका के टॉप पर 3 पॉइंट और 2.140 नेट रन रेट के साथ साउथ अफ्रीका काबिज है। प्रोटियाज ने अब तक दो मैच खेले हैं जिनमें उन्हें एक जीत हासिल हुई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। यही हाल ऑस्ट्रेलिया का भी है लेकिन उनका नेट रन रेट 0.475 है जो कि प्रोटियाज के मुकाबले काफी कम है। वहीं, तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान (2 पॉइंट, नेट रनरेट -0.990 ) और चौथे पर इंग्लैंड (2 पॉइंट, -0.305) है।
अगर रद्द हुआ मैच तो किसे होगा फायदा?
अब समझते हैं ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच से पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा। ये तो साफ है कि दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इ मैच में जिनकी भी जीत होती है वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतरेगी। लेकिन लाहौर में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसी स्थिती में बारिश की वजह से अगर मैच रद्द होता है तो कंगारूओं एक पॉइंट का फायदा होगा और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइ कर जाएंगे। जबकि अफगानिस्तान को कोई अंक नहीं मिलेगा।
हार के बावजूद अफगान के पास मौका
वहीं, अगर इस मुकाबले में अफगानिस्तान हार भी जाती है तब भी सेमीफाइनल में जाने का उनके पास एक मौका होगा। दरअसल, शनिवार को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में अंग्रेज प्रोटियाज को बड़े रनों के अंतर से मात दे देती है तो नेट रन रेट के आधार पर डेब्यूटेंट टीम को फायदा हो सकता है। ऐसी स्थिती में ग्रुप-बी का सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
Created On :   28 Feb 2025 3:50 PM IST