वनडे वर्ल्ड कप 2023: आईसीसी ने घोषित की वर्ल्ड कप के लिए प्राइस मनी, टीमों पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश

आईसीसी ने घोषित की वर्ल्ड कप के लिए प्राइस मनी, टीमों पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश
  • टूर्नामेंट में कुल एक करोड़ डॉलर होंगे प्राइस मनी के रूप में खर्च
  • वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाली टीम को 40 लाख डॉलर की प्राइस मनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेंजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत अगले महीने 5 अक्टूबर से हो रही है। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट की प्राइस मनी घोषित कर दी है। आईसीसी की ओर से अनाउंस की गई इस प्राइस मनी के तहत वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से साथ-साथ सभी टीमों पर करोड़ों रूपये की बारिश होने वाली है। क्योंकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल एक करोड़ डॉलर (लगभग 82.93 करोड़ रुपये) प्राइस मनी के रूप में दिए जाएंगे।

चैम्पियन टीम को मिलेंगे इतने करोड़

शुक्रवार (22 सितंबर) को आईसीसी की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.17 करोड़ रुपये) प्राइस मनी के रूप में मिलेंगे। जबकि उपविजेता टीम के लिए यह अमाउंट 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपये) है। इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली टीमों को आठ-आठ लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) की प्राइस मनी मिलेगी।

आईसीसी की ओर से घोषित की गई यह प्राइस मनी ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों के लिए बल्कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए भी है। इसके तहत टूर्नामेंट के नॉक-आउट राउंड में नहीं पहुंच पाने वाली टीमों को भी एक लाख डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) प्राइस मनी के रूप में मिलेगी। इसके अलावा हर टीम को ग्रुप स्टेज में हर एक जीत पर 40,000 डॉलर (लगभग 33 लाख रुपये) प्राइस मनी के रूप में मिलेंगे।

डेढ़ महीने तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ

गौरतलब है कि, पहली बार पूरी तरह से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। क्रिकेट का यह महाकुंभ करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। इस दौरान राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सभी दस टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी।

इसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करेंगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को क्रमश: मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। जबकि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Created On :   22 Sept 2023 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story