पेरिस ओलंपिक 2024: 'मैं हमेशा उस बात के लिए लड़ती रहूंगी, जो मुझे सही लगती है', ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश की पहली प्रतिक्रिया

मैं हमेशा उस बात के लिए लड़ती रहूंगी, जो मुझे सही लगती है, ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश की पहली प्रतिक्रिया
  • ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश का पहला रिएक्शन
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की भावुक पोस्ट
  • वेट ज्यादा होने की वजह से फाइनल से पहले हो गई थीं बाहर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। शुक्रवार 16 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया पर तीन पेज का एक पोस्ट लिखा।

पोस्ट में विनेश ने लिखा, 'जो पेरिस में हुआ अगर वो न होता तो मैं ओलिंपिक 2032 तक खेलती, क्योंकि मेरे अंदर लड़ने की भावना और कुश्ती हमेशा रहेगी। मुझे नहीं पता कि भविष्य क्या है और मेरे लिए सफर में आगे क्या होगा, लेकिन एक बात पक्की है कि मैं हमेशा उस बात के लिए लड़ती रहूंगी, जो मुझे सही लगती है।'

'कहने का बहुत कुछ, लेकिन शब्द पर्याप्त नहीं'

भारतीय रेसलर ने कहा, 'कहने को काफी कुछ है, लेकिन शब्द कभी पर्याप्त नहीं होंगे। हो सकता है कि जब समय सही हो मैं इस पर दोबारा बात करूं।' बता दें कि पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से ऐन वक्त पहले ज्यादा वजन होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। वो 100 ग्राम ओवरवेट पाई गई थीं।

'रात भर की वेट लॉस की कोशिश'

विनेश ने बताया, 'मैंने रातभर वजन कम करने की कोशिश की। करीब साढ़े पांच घंटे तक कड़ी मेहनत की, लेकिन अपने वजन को अपनी वेट कैटेगरी 50 kg पर नहीं ला सकी।' वहीं विनेश के कोच वॉलर अकोस ने बड़ा खुलासा करते हुए शुक्रवार को कहा, 'एक समय हमें लगा कि विनेश मर जाएगी।'

'फाइनल से पहले तक हार नहीं मानी'

विनेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किये लेटर में बताया, '6 अगस्त की रात और 7 अगस्त की सुबह, हमने हार नहीं मानी। हमारी कोशिशें नहीं रुकीं। हम झुके नहीं, लेकिन घड़ी रुक गई और समय सही नहीं था। मेरा भाग्य भी साथ नहीं था। मेरी टीम, भारतीयों के लिए, मेरे परिवार के लिए, हम जिस गोल के लिए काम कर रहे थे। वो अधूरा रह गया। ये हमेशा मिसिंग रहेगा।'

Created On :   16 Aug 2024 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story