IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने फैंस का जीता दिल, नन्हे फैन के साथ ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

- हार्दिक पांड्या ने फैंस का जीता दिल
- नन्हे फैन के साथ ली सेल्फी
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस बीच मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हार्दिक की काफी तारीफ हो रही है। मैच के बाद जब हार्दिक पांड्या ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने एक नन्हें फैन की गुजारिश पूरी की।
वानखेड़े स्टेडियम में जब हार्दिक पांड्या एमआई की जीत के बाद सीढ़ियों से ड्रेसिंग रूम की ओर से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सीढ़ियों पर फैंस का चेहरा खिल उठा। इस दौरान एक नन्हे फैन ने उनके साथ फोटो लेने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद हार्दिक भी रुककर उसका फोन लेते हैं और नन्हे फैन के साथ सेल्फी लेते हैं।
यूजर्स कर रहे हार्दिक पांड्या की तारीफ
हार्दिक पांड्या और उनके साथ नन्हे फैन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- हार्दिक जमीन से जुड़े इंसान हैं। दूसरे ने लिखा- हार्दिक ने दिल जीत लिया। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा- मुंबई का प्यार।
एमआई की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में लिखा है- समय की सबसे अच्छी बात यह है कि यह बदलता है। बता दें कि, पिछले साल आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद हार्दिक पांड्या काफी ट्रोल हुए। मैदान पर उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, आईपीएल के इस सीजन में माहौल काफी अलग नजर आ रहा है।
एमआई को मिली इस सीजन की पहली जीत
गौरतलब है कि, सोमवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेटों से हरा दिया। इसी के साथ आईपीएल 2025 में मुंबई ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को करारी शिकस्त दी। इस दौरान कोलकाता की ओर से मिले 117 रनों के टारगेट को एमआई ने 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
Created On :   1 April 2025 9:42 PM IST