वर्ल्ड पैरा आर्म रैसलिंग: ग्वालियर के पैरा आर्म रेसलर रोहित सिंह ने उज्बेकिस्तान में जीता गोल्ड मेडल

ग्वालियर के पैरा आर्म रेसलर रोहित सिंह ने उज्बेकिस्तान में जीता गोल्ड मेडल
  • मध्यप्रदेश और ग्वालियर का नाम किया रोशन
  • ऑल इंडिया पैरा आर्म रैसलिंग कप 2025 में जीत चुके हैं गोल्ड मेडल
  • ग्वालियर, भोपाल में भी जीत चुके है गोल्ड मेडल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पैरा आर्म रेसलर रोहित सिंह ने उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में गोल्ड मेडल जीता। आपको बता दें 30 जनवरी से 7 फरवरी के बीच उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित वर्ल्ड पैरा आर्म रैसलिंग कप में ग्वालियर के रोहित सिंह ने 60 किलोग्राम केटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीता।

रोहित की जीत पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। आज ग्वालियर शहर में उनकी जीत पर रैली निकाली गई। रोहित सिंह इससे पहले ऑल इंडिया पैरा आर्म रेसलिंग में डबल गोल्ड मेडल और चैंपियन कप भी जीत चुके है।

आपको बता दें इससे पहले ग्वालियर के युवा दिव्यांग रोहित सिंह पुत्र अरविंद सिंह ने दो दिवसीय ऑल इंडिया पैरा आर्म रैसलिंग कप 2025 जिसमें पैरा युथ स्टेडियम 60 किलोग्राम केटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चैंपियन कप तथा डबल गोल्ड मैडल हासिल कर अपने जिले के साथ प्रेदश का भी नाम रोशन किया है। रोहित ट्रॉफी एवं ₹10000 कैश रीवार्ड चैंपियन ऑफ चैंपियन का किताब से भी सम्मानित हो चुके है।

ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में मुरैना रोड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय ऑल इंडिया पाफी पैरा आर्म रैसलिंग कप 2025 चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैम्पियनशिप में देश के 20 प्रेदेशों के 300 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उन्हें सम्मानित कर चुके है।

विक्रम अवॉड्री आर्म रैसलिंग अकैडमी बिरला नगर ग्वालियर के कोच मनीष कुमार, प्रो पन्जा लीग के- फाउंडर प्रवीन डबास,संस्थान के अध्यक्ष- डॉ केशव पांडे , सचिव- डॉ आदित्य भदौरिया ने उनकी जीत पर पर बधाई देते हुए रोहित सिंह के उज्वल भविष्य की कामना की।

कुछ दिन पहले रोहित सिंह ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित पैरा आर्म रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले वो कई राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय पैरा आर्म रेसलिंग में भी गोल्ड मेडल जीत चुके है।

Created On :   6 Feb 2025 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story