भारत का श्रीलंका दौरा: विराट कोहली के फैंस के लिए आई खुशखबरी, श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बनेंगे टीम इंडिया का हिस्सा

विराट कोहली के फैंस के लिए आई खुशखबरी, श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बनेंगे टीम इंडिया का हिस्सा
  • श्रीलंका दौरे के लिए आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा बन सकते हैं टीम का हिस्सा
  • कोच गौतम गंभीर के मनाने पर दोनों ने भरी हामी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विराट कोहली के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने उनको श्रीलंका दौरे में खेलने के लिए राजी कर लिया है। इससे पहले खबर आई थी कि वो इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे।

रोहित के बाद कोहली भी माने

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबर के मुताबिक रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले कहा जा रहा था कि वनडे वर्ल्डकप से लेकर टी-20 वर्ल्डकप तक विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के लगातार खेलने की वजह से उन्हें इस वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। बोर्ड ने भी तीनों को रेस्ट देने का फैसला कर लिया था।

हालांकि फिर इसके बाद खबर आई कि कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया का पार्ट बनेंगे। और अब खबर आई है कि विराट कोहली भी भारत की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के साथ जुड़ेगें। हालाकि बुमराह इस सीरीज में खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है। बीसीसीआई वर्कलोड होने की वजह से उन्हें दोनों फॉर्मेट से रेस्ट भी दे सकता है।

बता दें कि हाल ही में अमेरिका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वो वनडे और टेस्ट में टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

आज हो सकती है टीम की घोषणा

श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता है। हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर टीम की घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या टी-20 सीरीज का हिस्सा तो होंगे लेकिन उन्हें निजी कारणों का हवाला देते हुए वनडे सीरीज न खेलने की बात कही है।

Created On :   18 July 2024 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story