Dressing Room Controversy: "पहले भी उठ चुकी हैं अफवाहें, सभी झूठी हैं... हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम कॉन्ट्रोवर्सी से उठाया पर्दा

पहले भी उठ चुकी हैं अफवाहें, सभी झूठी हैं... हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम कॉन्ट्रोवर्सी से उठाया पर्दा
  • हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम कॉन्ट्रोवर्सी से उठाया पर्दा
  • पहले भी उठ चुकी हैं अफवाहें, सभी झूठी हैं - गौतम गंभीर
  • पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते साल भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद चारों एक खबर काफी तेजी से फैल रही थी। सभी जगह कहा जा रहा था कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के बाकी खिलाड़ियों के बीच विवाद चल रहा है। कई रिपोर्ट में ये तक दावा किया जा रहा था कि कोच गंभीर के रिश्तों में दरार आ गई है। वहीं, ये भी कहा जा रहा था कि दोनों के बीच बहस भी हुई है। इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो किसी को नहीं पता। लेकिन अब कोच गंभीर ने इन बातों की सच्चाई का खुद खुलासा किया है।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "ये खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। पहले भी इस तरह की अफवाहें उड़ चुकी हैं। जब भी टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब होता है, तो ड्रेसिंग रूम को लेकर कई तरह की बातें बनाई जाती हैं। लेकिन जैसे ही हम जीतने लगते हैं, सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो जाता है।"

पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन को दिए इंटरव्यू में ये साफ कर दिया कि उनके और टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच सब ठीक है। इतने दिनों से जो भी विवाद की खबरें चल रही थी, वो सभी झूठे थे। इस दौरान उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी-20 के कन्कशन सब्सटीट्यूट को लेकर चल रहे बवाल के बारे में भी बात की। उन्होंने इस मुद्दे पर केविन पीटरसन के पूछे गए सवाल पर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि सीरीज के पांचवें मैच में वह पक्का चार ओवर फेंक देते।

Created On :   3 Feb 2025 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story