तीन महीने पहले ही अहमदाबाद के होटल हुए फुल, भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए हॉस्पिटल में बेड बुक करा रहे हैं फैंस

तीन महीने पहले ही अहमदाबाद के होटल हुए फुल, भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए हॉस्पिटल में बेड बुक करा रहे हैं फैंस
  • 5 अक्टूबर को शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप 2023
  • 15 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
  • इस दिन के लिए अहमदाबाद के सभी होटल फुल

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान हो गया है। वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट में भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। करीब सात साल बाद भारतीय सरजमीं पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबले देखने के लिए फैंस में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। करीब तीन महीने पहले ही अहमदाबाद के सभी होटल के कमरे बुक हो चुके हैं। इस महा मुकाबले को देखने की दिवानगी इतनी है कि होटल में कमरा ना मिलने पर फैंस अब ऐसे हॉस्पिटल में बेड बुक कर रहे हैं, जहां नाश्ता और खाना मिलने की सुविधा है।

हॉस्पिटल में बेड बुक करा रहे हैं फैंस

अहमदाबाद मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, शहर के एक हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉ. पारस शाह ने बताया कि, फैंस भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए हॉस्पिटल में बेड बुक कर रहे हैं। अब चूंकि यह हॉस्पिटल है इसलिए वे फुल बॉडी चेकअप के लिए पूरा रात रुकने के लिए अपॉइंटमेंट ले रहे हैं और डीलक्स के लेकर सुइट रूम तक बुक करा रहे हैं। जिससे उनका दोनों मकसद पूरा हो सके।

उन्होंने अपने दोस्तों के बारे में बताते हुए कहा कि, मेरे यूएसए के दोस्तों ने मेरे हॉस्पिटल में रहने को लेकर बातचीत की है। वे मेरे घर के बजाय हॉस्पिटल में रहना चाहते हैं, जिससे भारत-पाकिस्तान मैच देखने के अलावा वे चिकित्सा सुविधाओं का भी लाभ उठा सके।

होटल रूम की कीमत हुई 20 गुना अधिक

इसके अलावा इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दिन अहमदाबाद में होटल के कमरे की कीमत 20 गुना अधिक हो गई। इस दिन के लिए एक रूम की कीमत 59,000 रुपये तक है। जबकि शहर में आईटीसी का वेलकम होटल एक दिन के लिए 72,000 रुपये में रूम दे रहा है। जबकि, शहर के टीसी नर्मदा और कोर्टयार्ड बाय मैरियट जैसे कई होटलों कोई रूम उपलब्ध नहीं है।

Created On :   22 July 2023 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story