Fab Four Test Hundred: एक तरफ फैब-4 के बाकी खिलाड़ी कर रहे शतकों की बौछार, तो दूसरी ओर नहीं चल पा रहा कोहली का बल्ला
- एक तरफ फैब-4 के बाकी खिलाड़ी कर रहे शतकों की बौछार
- 2021 के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में शांत रहा है कोहली का बल्ला
- फैब-4 खिलाड़ियों की सूची में साल 2021 की शुरुआत में टॉप पर थे कोहली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में वह केवल 3 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए थे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह वापस अपने पुराने फॉर्म में लौट चुके हैं लेकिन उसके बाद उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा सका। दूसरी ओर फैब-4 के बाकी तीन खिलाड़ी जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन अपने बल्ले से गेंदबाजों की छुट्टी करने में लगे हुए हैं।
2021 के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में शांत रहा है कोहली का बल्ला
बताते चलें, साल 2021 के बाद से कोहली का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में लगभग खामोश रहा है। जबकि बाकियों ने शतकों का अंबार लगा दिया। इस दौरान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लागाने की सूची के पहले पायदान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं। जिन्होंने इस पीरियड में 19 शतक लगाए हैं। वहीं कोहली केवल 3 टेस्ट शतकीय पारी खेलने में सफल हुए।
किन फैब-4 खिलाड़ियों ने लगाए कितने शतक
अगर बात करें, 2021 की शुरुआत में फैब-4 खिलाड़ियों में किसने सबसे ज्यादा शतक लगाए थे तो, इस सूची के पहले स्थान पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शुमार है। उन्होंने इस दौरान 27 शतकीय पारी खेली थी। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम है जिनके नाम 26 शतक दर्ज हैं। इसके बाद लिस्ट के तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम है। उन्होंने 2021 की शुरुआत में 24 शतक जड़े थे। लिस्ट के आखिर में इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट का नाम है जिन्होंने इस दौरान 17 शतक जमाए हैं।
विराट कोहली- 27 शतक
स्टीव स्मिथ- 26 शतक
केन विलियमसन- 24 शतक
जो रूट- 17 शतक
Created On :   17 Dec 2024 12:19 AM IST