ENG vs AUS ODI: निर्णायक मुकाबले में कगारूओं ने मारी बाजी, सीरीज पर जमाया 3-2 से कब्जा

निर्णायक मुकाबले में कगारूओं ने मारी बाजी, सीरीज पर जमाया 3-2 से कब्जा
  • निर्णायक मुकाबले में कगारूओं ने मारी बाजी
  • ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर जमाया 3-2 से कब्जा
  • डीएलएस मेथड से किया गया फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज में कंगारूओं ने बाजी मार ली है। रविवार 29 सितंबर को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर हो रहे पांचवें मुकाबले में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है। कंगारूओं को इस मैच में डीएलएस नियम की वजह से जीत मिली। 21 ओवर में बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया था। हालांकि, मैच को वापस शुरु किया जाना था लेकिन दोबारा बरसात के शुरु हो जाने की वजह से अंपायर्स ने डीएलएस मेथड के जरिए फैसला सुनाया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 49 रनों से जीत दर्ज की है।

ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैड की टीम ने कंगारूओं के खिलाफ अपने 10 विकेट खोकर 309 रन बनाए थे। इसके जवाब में मिशेल मार्श की कप्तानी वाली टीम ने 20.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए थे। लेकिन बारिश की वजह से मैच को यहीं रोक दिया गया था। जिसके बाद डीएलएस मेथड के जरिए मैच का फैसला किया गया और ऑस्ट्रेलिया को विजयी घोषित कर दिया गया। इसके साथ कंगारूओं ने 3-2 से सीरीज में जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत बीते 19 सितंबर से हुई थी। इस मुकाबले की मेजबानी इंग्लैंड के हाथों में सौंपी गई थी। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 7 विकेटों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 21 सितंबर को खेला गया था जिसमें कंगारूओं ने अंग्रेजों को 68 रनों से मात दी थी। वहीं, 24 सितंबर को खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया ने पर 46 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले का फैसला भी डीएलएस मेथड से किया गया था।

वनडे सीरीज का चौथा मैच 27 सितंबर को खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 186 रनों के बड़े फासले से जीत दर्ज की थी। सीरीज का पांचवां मुकाबला काफी निर्णायक था। इस मैच में इंग्लैड ने ऑस्ट्रेलिया को 313 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा कर रही कंगारूओ ने 20.4 ओवरों में 126 रन बना लिए थे लेकिन बरसात की वजह से खेल को रोक दिया था। बाद में बारिश न रुकने की वजह से खेल को रोक कर डीएलएस मेथड के जरिए फैसला किया गया और ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया गया।

Created On :   29 Sept 2024 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story