Cooch Behar Trophy: पहले पिता तो अब बेटा छुड़ा रहा गेंदबाजों के पसीने, इस दिग्गज खिलाड़ी के बेटे ने दोहरा शतक जड़ खींचा सबका ध्यान
- पहले पिता तो अब बेटा छुड़ा रहा गेंदबाजों के पसीने
- वीरेंद्र शहवाग के बेटे आर्यवीर ने दोहरा शतक जड़ खींचा सबका ध्यान
- मेघालय के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की टीम से खेल रहे थे आर्यवीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र शहवाग जब मैदान में उतरते थे तब गेंदबाजों के पसीने छुट जाते थे। अब उनके बेटे आर्यवीर भी अपने पिता की ही राह पर चल पड़े हैं। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शानदार कारनामा किया। शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली और मेघालय के बीच खेले गए मुकाबले में आर्यवीर ने दोहरा शतक जड़ सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
दिल्ली और मेघालय के बीच शिलांग में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में कुल 260 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने शानदार खल का प्रदर्शन किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 208 रन जोड़ लिए। इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे आर्यवीर और एस बुग्गा ने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली।
बता दें, पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों खिलाड़ियों के बीच एक विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत में एस बुग्गा पवेलियन रवाना हो चले। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया था। दूसरी ओर टीम के लिए बैटिंग कर रहे पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र शहवाग के बेटे आर्यवीर शहवाग दिन के अंत तक क्रीज पर डटे रहे थे। इस दौरान उन्होंने 229 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन बनाए थे।
आर्यवीर के इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उनके पिता और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र शहवाग ने कहा, "मैं उनमें एक और वीरेंद्र सहवाग नहीं देखना चाहता। वे विराट कोहली या हार्दिक पांड्या या एमएस धोनी बन सकते हैं। लेकिन उन्हें क्रिकेटर बनने की ज़रूरत नहीं है। वे अपना करियर चुनने के लिए स्वतंत्र हैं और हम उन्हें यथासंभव आगे बढ़ने में मदद करेंगे। लेकिन मुख्य बात यह है कि वे अच्छे इंसान बनें। इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।" इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आर्यवीर महज 15 साल के हैं और अभी से ही वह आईपीएल में खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें, आर्यवीर ने इसी साल अक्टूबर में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने अंडर-19 वनडे में मणिपुर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम की 6 विकेटों से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 49 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Created On :   21 Nov 2024 10:43 PM IST