Champions Trophy 2025: तीसरी बार मंडराया चैंपियंस ट्रॉफी पर संकटों का बादल, पाकिस्तान के हाथ से छिनने वाली है मेजबानी! फिर कहां खेले जाएंगे मैच?
- पाकिस्तान के हाथ से छिनने वाली है मेजबानी!
- दुबई में खेले जाएंगे टूर्नमेंट के बाकी मैच- मीडिया रिपोर्ट
- स्टेडियम के बदहाल स्थिती की वजह से छिन सकती है मेजबानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में कई चीजें रोड़ा बनती रही है। सबसे पहले भारत और पाकिस्तान वेन्यू को लेकर आमने-सामने हुए। दरअसल, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और भारत वहां जाने से साफ मना कर चुका था। परिस्थितीयों को देखते हुए आईसीसी ने भारत के सभी मैच हाईब्रिड मॉडल पर कराने के आदेश दिए। इसके बाद इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच तनातनी देखने को मिली। बता दें, 160 ब्रिटिश सांसदों ने वहां के संसद में एक पत्र लिखकर मांग की थी कि इस टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम अफ्गानिस्तान का बहिश्कार करें। हालांकि, ईसीबी ने उनकी ये मांग को पूरा करने से साफ मना कर दिया। अब इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी पाकिस्तान के हाथ से टूर्नामेंट की मेजबानी छिन सकती है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान जिन तीन मैदानों पर मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करने वाला था, उनपर अब तक काम चल ही रहा है। तीनों स्टेडियम अभी तक पूरी तरह बनकर तैयार भी नहीं हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, इन तीनों स्टेडियम पर बीते 2024 से यह निर्माण कार्य जारी है। इसे पूरा करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को 31 दिसंबर तक का वक्त दिया था। लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो सका है जिसकी वजह से आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खफा नजर आ रहा है। चर्चा तो इस बात की भी तेज है कि आईसीसी पाकिस्तान के हाथ से इस टूर्नामेंट की मेजबानी तक छिनने का प्लान बना चुकी है।
अगर छिनती है मेजबानी तो कहा होंगे मैच
अब लोगों के मन में बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि अगर सच में आईसीसी पाकिस्तान से मेजबानी छिन लेती है तो फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन कहां किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसा की पहले भी बताया जा चुका है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के सारे मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बाकी के सभी मैच भी वहीं कराने का प्लान कर रही है।
पाकिस्तान के इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले
जानकारी के लिए बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत अगले महिने 19 फरवरी से होनी है। टूर्नामेंट के सभी मैच (भारतीय टीम के छोड़कर) पाकिस्तान के तीन स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इन तीन स्टेडियम में काराची स्थित नेशनल बैंक क्रिकेट अरीना, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं।
Created On :   8 Jan 2025 6:00 PM IST