Champions Trophy 2025: ऋषभ-जुरेल नहीं राहुल और किशन को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखना चाहते हैं भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज, खुद किया खुलासा

ऋषभ-जुरेल नहीं राहुल और किशन को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखना चाहते हैं भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज, खुद किया खुलासा
  • राहुल और किशन को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखना चाहते हैं वेंकटेश प्रसाद
  • सोशल मीडिया पर खुद किया खुसाला
  • पहले करते थे राहुल की आलोचना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत के पहले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल फिर एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, अक्सर उनकी आलोचना करने वाले पूर्व भारतयी तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद अचानक उनके सपोर्ट में खड़े हो गए हैं। बता दें, वेंकटेश को अक्सर राहुल पर तंज कसते देखा जाता था। लेकिन अचानक उनके इस सपोर्टिव बिहेवियर ने सबको हैरत में डाल दिया है।

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद अपने सोशल मीडिया पर एक सवाल जवाब के सेशन के दौरान फैंस के पुछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। इस बीच एक यूजर ने उनसे पूछा की चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के रूप में वह किसे देखना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए प्रसाद ने कहा कि वह केएल राहुल और ईशान किशन को टूर्नामेंट में टीम के लिए विकेटकीपींग करता देखना पसंद करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें, बीते दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में राहुल का प्रदर्शन मिला जुला रहा था। लेकिन 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने धूम मचा दी थी। उस दौरान उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 11 मैचों की 10 पारियों में 75 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 452 बनाए थे।

वहीं, ईशान किशन की बात करें तो, वह काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच 2023 के वर्ल्ड कप में खेला था। लेकिन तब से लेकर अब तक वह टीम में वापसी करने में असफल रहे। हालांकि, उन्होंने इस बीच डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेकर अपने खेल पर काम किया और इसे सुधारा। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिलेगा या नहीं।

Created On :   18 Jan 2025 1:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story