Gambhir-Agarkar Controversy: टीम इंडिया में फिर मचा हड़कंप! इन तीन खिलाड़ियों को लेकर आमने-सामने हुए हेड कोच और चीफ सेलेक्टर, मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा

टीम इंडिया में फिर मचा हड़कंप! इन तीन खिलाड़ियों को लेकर आमने-सामने हुए हेड कोच और चीफ सेलेक्टर, मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  • भारतीय क्रिकेट टीम में मचा हड़कंप!
  • पंत, राहुल और अय्यर को लेकर आमने-सामने हो गए थे गंभीर और अगरकर
  • इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पंत को खेलाना चाहते थे अगरकर

खडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में फूट को लेकर एक नई खबर सामने आई है। किस्सा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों से जुड़ी है। दरअसल, 6-12 के बीच खेले गए इस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की थी। इस दौरान चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीनों मैच में दो अर्धशतकीय पारी के साथ 181 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट में अय्यर के लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चुना गया था। जिसे लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच बहस हो गई।

अय्यर को लेकर हुई थी बहस

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गंभीर श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलाना चाहते थे। वह उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका देना चाहते थे। हालांकि, पहले वनडे में विराट कोहली के अनफिट होने की वजह से उन्हें शामिल किया गया जिसका उन्होंने खूब फायदा उठाया था। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद उन्हें आगे के मैचों में भी मौका दिया गया था।

पंत को खेलाना चाहते थे अगरकर

टीम इंडिया में एक और खिलाड़ी था जिसे इस सीरीज के एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि गंभीर और अगरकर के बीच पंत को लेकर भी विवाद हुआ था। दरअसल, अगरकर इस सीरीज में पंत को खेलाना चाहते थे, लेकिन गंभीर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत के फर्स्ट चॉइज विकेटकीपर केएल राहुल हैं।

क्या कहा गया मीडिया रिपोर्ट में?

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, "चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चैम्पियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करते हुए दावा किया था कि ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं, लेकिन पंत टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला। सूत्रों ने संकेत दिया कि सेलेक्शन मीटिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रखने और दूसरे विकेटकीपर के स्थान को लेकर तीखी बहस हुई थी।"

Created On :   16 Feb 2025 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story