Champions Trophy 2025: "खतरे से खाली नहीं होगा बिना बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में उतरना...तेज गेंदबाज को लेकर पूर्व कोच ने किया बड़ा दावा

खतरे से खाली नहीं होगा बिना बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में उतरना...तेज गेंदबाज को लेकर पूर्व कोच ने किया बड़ा दावा
  • खतरे से खाली नहीं होगा बिना बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में उतरना - रवि शास्त्री
  • तेज गेंदबाज को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने किया बड़ा दावा
  • पीठ की दिक्कत की वजह से रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे बुमराह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आगामी 19 फरवरी से इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज होना है। वहीं, इसके पहले टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का सामना करने वाली है जिसकी शुरुआत कल यानी गुरुवार से होगी। लेकिन इस वनडे सीरीज से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया गया है। बता दें, पहले इस सीरीज के लिए बुमराह को चुना गया था लेकिन बाद में बीसीसीआई ने अपडेटेड टीम जारी की जिसमें उनका नाम नहीं था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से उनका नाम बाहर होने के बाद अब ऐसा कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका खेलना मुश्किल है।

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त की है। उनका मानना है कि बिना बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का उतरना खतरे से खाली नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हालांकि, उनका ये भी कहना है कि मैनेजमेंट को उन्हें ठीक से आराम करने का मौका देना चाहिए और वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

पूर्व हेड कोच ने आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए कहा, "बुमराह के फिट नहीं होने से भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने की संभावना 30 प्रतिशत, नहीं 30 से 35 प्रतिशत कम हो जाएगी। पूरी तरह से फिट बुमराह के खेलने से आपके पास ‘डेथ ओवरों’ में अच्छी गेंदबाजी की गारंटी होती है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि उनका जल्दबाजी में वापसी कराना बहुत जोखिम भरा है। भारत को आगे काफी क्रिकेट खेलना है। और अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि वह बहुत ही ज्यादा अहम हैं और उन्हें अचानक एक मैच के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि उनका जल्दबाजी में वापसी कराना बहुत जोखिम भरा साबित हो सकता है। भारत को आगे काफी क्रिकेट खेलना है। और अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि वह बहुत ही ज्यादा अहम हैं और उन्हें अचानक एक मैच के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए।"

जानकारी के लिए बता दें, जनवरी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी सिडनी टेस्ट में उनकी पीठ में खिंचाव आ गया था। जिसकी वजह से उस दौरान उन्हें मैदान से बाहर तक जाना पड़ गया था। बताते चलें, पीठ में चोट की वजह से फिलहाल बुमराह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

Created On :   5 Feb 2025 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story