Champions Trophy 2025: "वर्ल्ड कप हो या चैंपियंस ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है कि कैसे जीतना है...विश्व कप विजेता टीम के चार मेंबर की गैरमौजूदगी के बावजूद वार्नर ने किया जीत का समर्थन

वर्ल्ड कप हो या चैंपियंस ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है कि कैसे जीतना है...विश्व कप विजेता टीम के चार मेंबर की गैरमौजूदगी के बावजूद वार्नर ने किया जीत का समर्थन
  • वर्ल्ड कप हो या चैंपियंस ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है कि कैसे जीतना है - डेविड वार्नर
  • विश्व कप विजेता टीम के चार मेंबर की गैरमौजूदगी के बावजूद वार्नर ने किया जीत का समर्थन
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए अपने देश का समर्थन किया है। 19 फरवरी से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में कंगारूओं की टीम अपने अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ करने वाली है। लेकिन इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कप्तान पैट कमिंस और उनके साथी सीम बॉलिंग पार्टनर जोश हेजलवुड की चोटों से हिल गई है।

जानकारी के लिए बता दें, बीते दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमिंस के टखने में चोट आ गई थी। वहीं, हेजलवुड कुल्हे की समस्या की वजह से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा मिशेल मार्श भी पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले मार्कस स्टोइनिस ने अपने संन्यास की घोषणा से सबको हैरत में डाल दिया।

हालांकि, साल 2023 की विजेता टीम के चार मेंबर की गैरमौजूदगी के बावजूद वार्नर ने आगामी टूर्नामेंट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया का समर्थन किया, और दबाव में खेलने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की है।

वार्नर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी और टूर्नामेंट खेल में बहुत अच्छा है। इसलिए, ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है कि कैसे जीतना है। वे जानते हैं कि कैसे सफल होना है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस खिलाड़ी के साथ खेलते हैं। सभी खिलाड़ी दबाव में खेलने के लिए बने हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि जो भी इन खिलाड़ियों की जगह लेगा, वह बहुत अच्छा करेगा और सामान्य तौर पर टीम भी शानदार प्रदर्शन करेगी।"

कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को टूर्नामेंट के लिए नए कप्तान का नाम भी तय करना होगा। खबरों की माने तो, मैनेजमेंट कप्तानी की भूमिका के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड से बातचीत कर रही है। बताते चलें, ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

Created On :   9 Feb 2025 1:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story