Champions Trophy 2025: घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्यों टीम में नहीं हैं करुण? BCCI के सामने सवालों का अंबार, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भी मांगा जवाब
- घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्यों टीम में नहीं हैं करुण?
- BCCI के सामने सवालों का अंबार
- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भी मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज करुण नायर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में उनके न होने के बाद बीसीसीआई पर काफी सवाल उठ रहे हैं। बता दें, बीते शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया था। लेकिन इसमें करुण नायर का नाम न होने की वजह से बीसीसीआई सवालों के घेरे में आ गया है।
बीसीसीआई के नए नियम हैं विवाद की वजह
दरअसल, विवाद की बड़ी वजह है बीसीसीआई का नया नियम। जिसके मुताबिक अब से हर खिलाड़ी को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूरी होगा। वहीं, इसके आधार पर खिलाड़ियों को भारत की स्क्वाड में खेलने का मौका भी दिया जा सकता है। लेकिन विदर्भ टीम के कप्तान करुण नायर के विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में नहीं लिए जाने पर फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी बीसीसीआई के सेलेक्टर्स कमेटी पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी बीसीसीआई से किया सवाल
करुण को टीम में नहीं लिए जाने पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने बीसीसीआी से सवाल करते हुए कहा कि घरेलू क्रिकेट खेलने का क्या ही फायदा जब उनका सेलेक्शन न किया जाए। भज्जी ने इस मामले पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या डोमेस्टिक क्रिकेट का कोई फायदा है, जब आप उन्हें उनके प्रदर्शन और फॉर्म के बेसिस पर नहीं करते हैं।"
अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी इस मामले पर बातचीत
बीते रविवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर टीम का ऐलान कर रहे थे। तब अगरकर से करुण को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल किए गए थे। उन्होंने इनका जवाब देते हुए कहा था कि मौजूदा टीम में करुण के लिए जगह नहीं बन पा रही है।
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, "ह मुश्किल था, वो सच में खास प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका विजय हजारे ट्रॉफी में औसत असाधारण रहा. हमने इस बारे में बात की। फिलहाल इस टीम में उनकी जगह बनाना वाकई मुश्किल है। जिन खिलाड़ियों को चुना गया है, उन्हें देखें। सभी का औसत 40 प्लस है। आप 15 खिलाड़ियों की टीम में सभी को शामिल नहीं कर सकते। अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है या चोटिल है, तो निश्चित रूप से उनके बारे में चर्चा होगी।"
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण ने मचाया धमाल
विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ टीम के कप्तान करुण नायर ने अपनी बल्लेबाजी से सबको अपना फैन बना लिया था। टूर्नामेंट की 8 पारियों में उन्होंने 389.50 की औसत से उन्होंने कुल 779 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 1 अर्धशतक भी आए थे। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में करुण ने बड़ी भुमिका निभाई थी। हालांकि, खिताबी जंग में उन्हें कर्नाटका की टीम के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। बता दें, 33 साल के करुण ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2017 में खेला था।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
Created On :   20 Jan 2025 5:06 PM IST