Champions Trophy 2025: क्यों हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी? बीसीसीआई ने आईसीसी से मांगा वक्त!
- 19 फरवरी से होने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत
- टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेगी अपने सारे मैच
- 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगी पहली भिड़ंत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी की मिनी वर्ल्ड कप कही जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तारीखें करीब आती जा रही है। लेकिन अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अब तक टीम इंडिया की घोषणा नहीं की गई है। पहले खबर सामने आई थी की जल्द ही अजित अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति आईसीसी के दिए डेडलाइन से पहले टीम की घोषणा कर सकती है। लेकिन एक हालिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम की घोषणा में देरी हो सकती है।
दरअसल, पाकिस्तान की मेजबानी में आगामी 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। बता दें, टूर्नामेंट भले ही पाकिस्तान में खेले जाएंगे लेकिन टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी।
आईसीसी ने 12 जनवरी तक की दी थी डेडलाइन
जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी टीम को 12 जनवरी तक अपने टीमों का ऐलान करने का निर्देश दिया था। पहले खबर सामने आई थी कि भारत इसी दिन चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भी अपनी टीम की घोषणा कर सकता है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चलते हो सकती है देरी
लेकिन अब एक नई मीडिया रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा में देरी हो सकती है। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड के ऐलान में भी देरी हो सकती है। हालांकि, बीसीसीआई जल्द ही टी-20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों का ऐलान कर सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का जल्द हो सकता है ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि वनडे सीरीज में ज्यादातर खिलाड़ी वह होंगे जो कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाएंगे। इसलिए दोनों के लिए टीमों के ऐलान में देरी हो रही है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयन समिति जल्द ही टीम की घोषणा कर सकती है। बता दें, इस टीम में उन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है जो कि बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नजर आए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
Created On :   11 Jan 2025 4:26 PM IST