Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास, भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मुकाबला
- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले मैथ्यू वेड ने लिया अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास
- भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मुकाबला
- टीम में बतौर कोच नजर आएंगे वेड
- आठ महीने पहले ही लिया था फर्स्ट क्लास मैचों से संन्यास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाने वाली है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल मैचों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वेड के अंतरराष्ट्रीय मैचों से रिटायरमेंट लेने की खबर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी। आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत आगामी 22 नवंबर से होगी।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बीते करीब तीन सालों से टेस्ट और वनडे मुकाबलों के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे और टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। हालांकि, टी-20 मैचों में वेड टीम का हिस्सा रहे हैं। बता दें, उन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकबला इसी साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला था। जो कि अब उनके करियर का आखिरी मैच था।
36 Test matches. 97 ODIs. 92 T20 Internationals.Congratulations to Matthew Wade on an outstanding international cricket career! pic.twitter.com/SDWl1OhqZC— Cricket Australia (@CricketAus) October 29, 2024
आठ महीने पहले ही लिया था फर्स्ट क्लास मैचों से संन्यास
इससे पहले वेड ने इसी साल मार्च के महीने में फर्स्ट क्लास के रेड बॉल फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले ली थी। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले शेफील्ड शील्ड का फाइनल मैच उनका इस फॉर्मेट में आखिरी मैच था। अब ठीक 8 महीनों बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को भी बाय बोल दिया है।
टीम में बतौर कोच नजर आएंगे वेड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी वेड डोमेस्टिक व्हाइट बॉल क्रिकेट, बीबीएल और विदेशी फ्रेंचाइज के लिए खेलना जारी रखने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम को कोचिंग देने का भी मन बना लिया है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आगामी 4 नवंबर से खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में वह बतौर विकेटकीपिंग और फील्डिंग कोच टीम में नजर आएंगे।
रिटायरमेंट पर वेड ने दी अपनी प्रतीक्रिया
वेड ने अपने रिटायरमेंट पर कहा, "मुझे अच्छे से पता था कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद मेरा इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है। पिछले छह महीनों में जॉर्ज बेली और एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ मेरे इंटरनेशनल रिटायरमेंट और कोचिंग के बारे में लगातार बात होती रही है। पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरी प्राथमिकता रही है और मुझे कुछ अच्छे मौके भी मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं। मेरा इंटरनेशनल करियर समाप्त हो रहा है, मैं अपने सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों, स्टाफ और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
कैसा रहा वेड का इंटरनेशनल मैचों में अब तक का सफर
आपको बता दें, मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कुल 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट मुकाबलों की 63 पारियों में 29.87 की औसत से 1613 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे में वेड ने 1867 और टी20 इंटरनेशनल में 26.13 की औसत व 134.15 के स्ट्राइक रेट से 1202 रन बटोरे हैं।
Created On :   29 Oct 2024 12:18 PM IST