Border-Gavaskar Trophy: BGT से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जल्द रवाना होंगे ऑस्ट्रेलिया! BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन को देखते हुए लिया बड़ा फैसला
- BGT से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जल्द रवाना होंगे ऑस्ट्रेलिया!
- BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन को देखते हुए लिया बड़ा फैसला
- इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरे अनऔपचारिक टेस्ट काहिस्सा होंगे दोनों खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले जूनियर टीम के साथ अभ्यास करने का आदेश दिया है। ऐसे में दोनों खिलाड़ी मंगलवार को टीम इंडिया से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। बता दें, इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच इन दिनों दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका एक मुकाबला पूरा हो चुका है। इसी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में दोंनों खिलाड़ियों को अपने खेल को सुधारने का मौका दिया गया है। हालांकि, आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका खेल काफी खराब रहा था। जिसकी वजह से यह फैसला किया गया है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ एक मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे। इस मैच में उनका खेल काफी खराब रहा था। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में वह शून्य तो दूसरी पारी में 12 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह लाया गया था। हालांकि, जुरेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल सका।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भारतीय खिलाड़ियों को इंडिया-ए टीम के साथ ऑसट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनऔपचारिक टेस्ट में खेलना है। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के इस फैसले की वजह है दोनों खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास कराना। टीम मैनेजमेंट के अनुसार दोनों प्लेयर्स को पर्याप्त अभ्यास की सख्त जरूरत है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दोनों के लिए इससे अच्छा मौका नहीं होगा। बता दें, संभावना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 10-11 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना हो सकते हैं। लेकिन राहुल और जुरेल मंगलवार 5 नवंबर को निकलेंगे।
इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो मैचों अनऔपचारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच 7 नवंबर से दूसरे मुकाबले की शुरुआत होगी। जिसके लिए राहुल और जुरेल को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया है।
Created On :   4 Nov 2024 10:20 PM IST