Steve Smith 10000 Test Runs: महज 1 रन से 10000 टेस्ट रन पूरा नहीं कर सके स्मिथ, छलक उठा दर्द, 9999वें रन पर हो गए थे आउट

महज 1 रन से 10000 टेस्ट रन पूरा नहीं कर सके स्मिथ, छलक उठा दर्द, 9999वें रन पर हो गए थे आउट
  • महज 1 रन से 10000 टेस्ट रन पूरा नहीं कर सके स्मिथ
  • छलक उठा दर्द
  • 9999वें रन पर हो गए थे आउट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भले ही कंगारूओं की जीत हुई है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस सीरीज में शानदार जीत के बावजूद काफी दुख में हैं। दरअसल, स्मिथ अपने 10000 टेस्ट रन के काफी करीब थे लेकिन वह इस मुकाम को हासिल करने से केवल 1 रन पीछे रह गए। सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट में उनके पास इस खास उपलब्धि को हासिल करने का काफी अच्छा मौका था लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उनके हाथ से ये मौका छीन लिया। बता दें, स्मिथ इस दौरान अपने 9999वें टेस्ट रन पर पवेलियन लौट गए थे।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इसपर अपना बयान देते हुए कहा, "एक रन। उस समय यह थोड़ा दुखदायी था। मेरे सभी दोस्तों और परिवार के सामने अपने घरेलू मैदान पर इसे पूरा करना अच्छा होता, लेकिन उम्मीद है कि मैं गॉल में सबसे पहले इसे पूरा कर पाऊंगा। मैंने शायद खेल के दौरान इसे अपने दिमाग में बहुत ज्यादा घूमने दिया। यह एक शानदार उपलब्धि होगी।"

अगर भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में बल्लेबाज स्टिव स्मिथ अपना 10000 टेस्ट रन पूरा कर लेते तो वह इस मुकाम को हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज बन जाते। इनसे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज कर चुके हैं। इनमें तूफानी बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग (13378), एलन बॉर्डर (11174) और स्टीव वॉघ (10927) शामिल हैं।

कैसा रहा था पूरा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी?

पूरे सीरीज की बात करें तो, इसमें भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का बैटिंग लाइअप काफी खराब दिखाई दी थी। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस दौरान बिल्कुल शांत रहा था। लेकिन दूसरी ओर भारतीय टीम की बॉलिंग काफी अच्छी रही थी। पूरे सीरीज में टीम के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने कंगारूओं को रन बनाने में काफी जूझना पड़ा था। इनके अलावा मोहम्मद सिराज के रफ्तार के आगे मेजबान टीम बैकफुट पर आ गई थी।

Created On :   10 Jan 2025 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story