Nitish Kumar Reddy Grand Welcome: बल्ले के साथ-साथ गेंद से कमाल दिखाने वाले नितीश का भारत में हुआ ग्रैंड वेलकम, फैंस ने ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत, वीडियो वायरल
- नितीश कुमार रेड्डी का भारत में हुआ ग्रैंड वेलकम
- बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी दिखाया था कमाल
- फैंस ने ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म करने के बाद एक-एक कर के सभी खिलाड़ी स्वेदश लौट रहे हैं। लेकिन सीरीज में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी जब भारत वापस लौटे तो एयरपोर्ट पर उनका बड़े जोरदार अंदाज में वेलकम किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से रेड्डी बाहर आए तो फैंस ने उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया। इसके बाद फूल के माले से सजाए गए जीप में बिठा कर ले जाया गया। सोशल मीडिया पर उनके ग्रैंड स्वागत का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही दुनियाभर के उनके फैंस वीडियो पर खूब प्यार दिखा रहे हैं।
बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बरपाया था कहर
जानकारी के लिए बता दें, नितीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पूरे सीरीज में उन्होंने 9 पारियों में न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 37.25 की औसत से 298 रन ठोके थे। साथ ही उन्होंने इस दौरान एक शतकीय पारी भी खेली थी। दूसरी ओर गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टीम के लिए कुल 5 शिकार किए थे।
कैसा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी?
हालांकि, टीम इंडिया को इस सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। बताते चलें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को सिर्फ पहले टेस्ट यानी पर्थ टेस्ट में जीत हासिल हुई थी। वहीं, गाबा टेस्ट का नतीजा ड्रॉ रहा था। इसके अलावा बाकी तीनों टेस्ट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Created On :   9 Jan 2025 10:41 PM IST