Black Day For Team India: 8 दिसंबर का तारीख नहीं भूल पाएंगे भारतीय क्रिकेट फैंस, एक दिन में टीम इंडिया ने गंवाए थे तीन मुकाबले

8 दिसंबर का तारीख नहीं भूल पाएंगे भारतीय क्रिकेट फैंस, एक दिन में टीम इंडिया ने गंवाए थे तीन मुकाबले
  • 8 दिसंबर का तारीख नहीं भूल पाएंगे भारतीय क्रिकेट फैंस
  • एक दिन में टीम इंडिया ने गंवाए थे तीन मुकाबले
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो और बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच हारा भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के लिए आज यानी रविवार 8 दिसंबर का दिन बेहद ही निराशाजनक रहा। इतिहास में भारतीय क्रिकेट फैंस को शायद ही कभी ऐसा दिन देखना पड़ा हो। बता दें, इस एक दिन में महज 6 घंटों के भीतर टीम इंडिया को एक या दो नहीं बल्कि 3 बड़े मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जानकारी के लिए बता दें, इस दिन भारतीय क्रिकेट टीम अलग-अलग जगहों पर मैच खेल रही थी। तीनों ही मैच अपने आप में काफी महत्वपूर्ण थे। और तीनों ही मैचों में भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा।

दरअसल, पहले तो भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरे मुकाबला खेल रही थी। दूसरी ओर भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे खेल रही थी। इसके अलावा भारतीय जूनियर टीम बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच खेल रही थी। तीनों में से एक में भी भारत को जीत हाथ नहीं लग सकी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे

आज यानी 8 दिसंबर को भारतीय विमेंस टीम और ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा था। मुकाबले में टीम इंडिया को 122 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें, ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान कंगारूओं ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम महज 249 रनों पर ढ़ेर हो गई।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट

एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पुरुष टीम को कंगारूओं ने 10 विकेट से मात दिया। सीरीज के दूसरे टेस्ट की शुरुआत बीते 6 दिसंबर को हुई थी। जिसमें टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। वहीं, कंगारूओं ने पहली पारी में 337 रन बनाए और टीम इंडिया पर 157 रनों की बढ़त बना ली थी। इसके जवाब में रोहित ब्रिगेड ने दूसरी पारी में महज 175 रनों पर सिमट गई। भारत के दिए 19 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 3.2 ओवरों में मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज यानी रविवार 8 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थी। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 199 रनों का टारगेट दिया। जवाब में भारतीय टीम महज 139 रनों पर सिमट गई। इस दौरान टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप काफी खराब रही थी।

Created On :   8 Dec 2024 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story