Boxing Day Test: "मैदान पर जो होता है, वहीं रह जाता है" विराट से टक्कर के बाद सामने आया कोंस्टास का रिएक्शन

मैदान पर जो होता है, वहीं रह जाता है विराट से टक्कर के बाद सामने आया कोंस्टास का रिएक्शन
  • विराट से टक्कर के बाद सामने आया कोंस्टास का रिएक्शन
  • तोड़ दिया बुमराह का सालों का सिलसिला
  • दिन के अंत तक कंगारूओं ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 311 रन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कंगारूओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। मुकाबले में डेब्यूटेंट सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच तनाव भी देखने को मिली थी। दरअसल, कोहली ने कोंस्टास को कंधे से टक्कर मार दी थी जिसके बाद आईसीसी ने उनपर आचार संहिता के उल्लंघन करने के लिए 1 डिमेरिट पॉइंट और 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है।

मैच में कोहली के इस बरताव के बाद अन्य दिग्गज क्रिकेटर और सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कोहली को दोषी ठहराते हुए कहा कि वह जानबूझकर कोंस्टास के पास गए और उन्हें टक्कर मारी।

अब इस पूरे मामले पर 19 साल के डेब्यूटेंट बल्लेबाज सैम कोंस्टास का रिएक्शन सामने आया है। कोंस्टास ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हम दोनों की भावनाएं चरम पर थीं। मुझे इसका अहसास नहीं हुआ, मैं अपने दस्ताने पहन रहा था, फिर उन्होंने पर वार किया, लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है। मैदान पर जो कुछ भी होता है, वह मैदान पर ही रहता है।"

कैसी रही सैम कोंस्टास की पारी?

जानकारी के लिए बता दें, सैम कोंस्टास ने इस मैच के साथ रेड बॉल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी खेली। साथ ही उन्होंने इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक खास सिलसिला तोड़ दिया। दरअसल, 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ उनका पिछले तीन सालों से टेस्ट में कोई छक्का न खाने का सिलसिला समाप्त कर दिया।

Created On :   26 Dec 2024 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story