IND vs AUS Test Series: तीन साल बाद बुमराह की बॉल पर लगा छक्का, जानिए कौन हैं ये कमाल दिखाने वाले 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास

तीन साल बाद बुमराह की बॉल पर लगा छक्का, जानिए कौन हैं ये कमाल दिखाने वाले 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास
  • 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने किया कमाल
  • तोड़ दिया बुमराह का सालों पुराना सिलसिला
  • 2018 के बाद से नहीं खाया था कोई छक्का

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम के वो घातक गेंदबाज जिनके नाम से पूरी दुनिया के बल्लेबाज खौफ खाते हैं। इतना ही नहीं, उनके गेंदबाजी पर उतरने मात्र से ही कई बल्लेबाजों को मानो सांप सूंघ जाते हैं। रेड बॉल क्रिकेट में बुमराह का खौफ इतना है कि 2021 के बाद से आईसीसी के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनकी डिलेवरी पर किसी बल्लेबाज ने आज तक कोई छक्का नहीं जड़ सका था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने पहले ही दिन उनका ये सिलसिला तोड़ दिया है।

डेब्यूटेंट बल्लेबाज ने तोड़ा बुमराह का सिलसिला

दरअसल, पिछले तीन साल यानी 2021 से टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की गेंद पर किसी बल्लेबाज ने छक्का जड़ने की जुर्रत नहीं की थी, लेकिन इस मैच से डेब्यू करने वाले युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने एक नहीं बल्कि उनके ओवरों में 2-2 छक्के जड़ उनका सालों से चलता आ रहा ये सिलसिला आखिरकार समाप्त कर दिया। बता दें, ये कारनामा उन्होंने सबसे पहले 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर किया। वहीं, उन्होंने बुमराह की गेंद पर दूसरा छक्का 11वें ओवर की चौथी गेंद पर लगाया।

जानकारी के लिए बता दें, बुमराह की गेंद पर साल 2018 से किसी भी बल्लेबाज ने दो छक्के नहीं ठोके थे। लेकिन 60 रनों की इस शानदार पारी में 19 साल के कोंस्टास ने ये कारनामा भी किया।

कौन-कौन हैं इस खास फेहरिस्त में?

बताते चलें, रेड बॉल क्रिकेट में सबसे लंबे वक्त तक छक्का न खाने का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के पास है, जिन्होंने 915.5 ओवरों तक कोई छक्का नहीं खाया था। उनका ये सिलसिला साल 2011 से 2016 तक चला था, जिसे विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तोड़ा था। वहीं, इस खास सूची में दूसरे स्थान पर जेम्स एंडरसन का नाम हैं जिन्होंने 781.2 ओवरों तक कोई छक्का नहीं खाया था। उनकी गेंद पर भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने छक्का लगया था। वहीं, इस फेहरिस्त के तीसरे पायदान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। बता दें, इन्होंने इन तीन सालों में 746.1 ओवरों तक कोई छक्का नहीं खाया था।

कौन हैं सैम कोंस्टास?

19 साल के सैम कोंस्टास एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जो कि शेफील्ड शील्ड में साउथ वेल्स और बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की ओर से खेलते हैं। वहीं, इन्हें अंडर-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह दी गई थी। इस दौरान सैम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 121 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कोंस्टास ने पिछले महीने इंडिया-ए टीम के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में भी इनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। बता दें, दूसरे मैच में इन्होंने टीम के लिए नाबाद रहकर 73 रन बनाए थे। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के पीएम इलेवन के बीच हुए मैच में इन्होंने 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

Created On :   26 Dec 2024 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story