IND vs AUS Test Series: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दी अच्छी शुरुआत, फिर बल्लेबाजों ने फेर दिया पानी
- दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दी अच्छी शुरुआत
- बुमराह सिराज ने लिए 4-4 विकेट
- नहीं चली भारत की बैटिंग लाइनअप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट में दूसरे दिन की समाप्ति हो चुकी है। दिन के अंत तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। स्टंप्स तक टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (28) और बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी (15) मौजूद हैं। बता दें, मुकाबले का पहला दिन समाप्त होने तक कंगारूओं ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे।
That's Stumps on Day 2#TeamIndia trail by 29 runs with Rishabh Pant and Nitish Kumar Reddy in the middle
— BCCI (@BCCI) December 7, 2024
Updates ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/ydzKw0TvkN
मुकाबले में दूसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो खतरनाक बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी औ हेड ने क्रमशः 64 और 140 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 शिकार किए। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऑलआउट होने से पहले 337 रन जोड़ लिए थे। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया पर 157 रनों की बढ़त हासिल कर रही थी। भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। इस दौरान पर्थ टेस्ट के शतकवीर यशस्वी जायसवाल 24 तो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल महज 7 रनों पर ढेर हो गए थे। इसके अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी कुछ खास रंग नहीं जमा सका। वह भी केवल 11 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल काफी अच्छे लय में दिख रहे थे, इस दौरान उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने जल्द ही उनके लय को तोड़ दिया था। दूसरे दिन के अंत तक भारत के लिए क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 15 रन और नितीश कुमार रेड्डी 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
Created On :   7 Dec 2024 6:21 PM IST