IND vs AUS Test Series: ब्रिसबेन टेस्ट का चौथा दिन हुआ खत्म, टीम के लिए जडेजा-राहुल ने खेली दमदार पारी
- ब्रिसबेन टेस्ट का चौथा दिन हुआ समाप्त
- दिन के अंत तक भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन
- टीम के लिए जडेजा-राहुल ने खेली दमदार पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया इन दिनों ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में आमने-सामने हैं। गाबा टेस्ट का चौथा दिन आज समाप्त हुआ। दिन के अंत तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेटों के नुकसान पर 252 रन बनाए हैं। बता दें, गाबा टेस्ट में बारिश बड़ी मुसीबत बनी हुई है। तीसरे दिन भी बरसात की वजह से खेल को कई बार रोकना पड़ा था। मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया की पारी भी शुरु हो गई थी। इस दौरान भारतीय बैटिंग लाइनअप बिलकुल फेल नजर आई। बताते चलें, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने तीसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए थे। इस दौरान पर्थ टेस्ट के शतकवीर यशस्वी जायसवाल और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी कुछ खास रंग नहीं जमा सका।
Stumps on Day 4 in Brisbane!A fighting day with the bat #TeamIndia move to 252/9, trail by 193 runsA gripping Day 5 of Test cricket awaits tomorrow— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
मुकाबले में बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने दिन की शुरुआत की थी। इस बार भी हिटमैन का बल्ला नहीं चल सका। वह 27 गेंदों में 10 रन बनाकर चलता हुए। लेकिन उनके बाद क्रीज पर उतरे धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा ने 77 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा तीसरे दिन के अंत तक क्रीज पर डटे हुए केएल राहुल ने भी 84 रन बनाए। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लॉयन ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया। वहीं, रविंद्र जड़ेजा कप्तान पैट कमिंस का शिकार हुए।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा नीतिश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज भी क्रमशः 16 और 1 रन पर चलता हुए। दिन के अंत तक टीम इंडिया ने राहुल-जडेजा की दमदार पारी के बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। इसी के साथ कंगारूओं की पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया 193 रन पीछे है। बताते चलें, मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरपे। इस दौरान कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके। जबकि मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा, जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन ने क्रमशः 1-1 विकेट हासिल किए।
Created On :   17 Dec 2024 4:45 PM IST