Kaif On Gambhir: सवालों के घेरे में फंसे कोच गंभीर, टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के चलते इस पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी टिप्पणी
- सवालों के घेरे में फंसे कोच गंभीर
- टीम इंडिया की खराब प्रदर्शन के चलते पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने की बड़ी टीप्पणी
- राहुल द्रविड़ के बाद संभाली थी कोचिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इन दिनों काफी कुछ झेलना पड़ा है। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 12 सालों बार सीरीज में हार तो अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम इंडिया के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते हेड कोच गौतम गंभीर सवालों के घेरे में आ गए हैं। बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ को हाल ही में एक इंटरव्यू में कहते हुए सुना गया कि गंभीर का लेवल अब तक वैसा नहीं है कि वह कोहली जैसे सिनियर खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को सुधार सके।
द्रविड़ के बाद संभाली थी कोचिंग
जानकारी के लिए बता दें, बीते साल 2024 में हुए टी-20 विश्व कप के बाद से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कोचिंग शुरु की थी। उन्होंने दादा के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने शुरुआत में तो काफी शानदार प्रदर्शन किया था। जैसे भारत का श्रीलंक दौरा जिसमें टीम इंडिया ने घर में घुंस कर उन्हें मात दी थी। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हो या टी-20 सीरीज दोनों में टीम इंडिया ने मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। लेकिन बीते कुछ महीनों से भारत का प्रदर्शन काफी खराब चल रहा है।
कैफ ने खड़े किए सवाल
ऐसे में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने गंभीर की कोचिंग पर सवाल दागते हुए कहा, "एक अच्छा कोच वही होता है जो रणनीतिक रूप से मजबूत हो और सही समय पर सही फैसले ले सके। टीम चयन के मामले में गौतम गंभीर के फैसले अक्सर सही नहीं साबित हुए हैं। विराट कोहली की तकनीकी समस्याओं को हल करना गंभीर के लिए मुश्किल है। उन्हें अभी अपने कोचिंग कौशल को सुधारने के लिए समय चाहिए।"
इस दौरान उन्होंने गंभीर के किए ताजा प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "जो हुआ, वह हो चुका, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में तीन टेस्ट हारने और ऑस्ट्रेलिया में हुई रणनीतिक गलतियों पर गंभीर को साफ-साफ जवाब देना चाहिए था। यह नहीं हो सकता कि आप सवालों से बचते रहें।"
Created On :   9 Jan 2025 1:41 PM IST