Kohli-Konstas Fight: पहले मारी टक्कर फिर कबूली गलती, कोहली को फील्ड पर एग्रेशन दिखाना पड़ा भारी, ICC ने दी बड़ी सजा
- पहले मारी टक्कर फिर कबूली गलती
- कोहली को फील्ड पर एग्रेशन दिखाना पड़ा भारी
- ICC ने दी बड़ी सजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के गुस्से से तो सभी वाकिफ हैं। लेकिन उनका ये एग्रशन कभी कभार उनके लिए काफी नुकसानदेह साबित हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन। जिसके चलते कोहली को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट तक का सामना करना पड़ा। दरअसल, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने करने वाले सैम कोंस्टास को कंधे से टक्कर मार दी थी। जिसके लिए आईसीसी उनपर ये जुर्माना लगाया है।
कब हुई घटना?
डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने मुकाबले में खूब छक्के और चौके बरसाए। बता दें, उन्होंने टीम के लिए 60 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली और कोंस्टास के बीच ये घटना मैच के 10वें ओवर में हुई, इस दौरान कोहली का कंधा कोंस्टास को जा लगा। जिसके बाद दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे से बहस करते भी नजर आए थे। मैच के दौरान हुए इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े -साउदी आईएल टी20 सीजन 3 में शारजाह वारियर्स की कप्तानी करेंगे
रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री ने भी कोहली को ठहराया दोषी
कोहली और कोंस्टास के बीच हुए इस तकरार का जिक्र कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने भी किया। इस दौरान उन्होंने कोहली पर निशान साधते हुए कहा कि कोहली खुद कोंस्टास की ओर बढ़े और उन्हें अपने कंधे से टक्कर मार दी। इसके अलावा भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली को इस हरकर के लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी, ये बेवजह की चीज थी।
कोहली ने मानी गलती
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद कोहली मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने अपनी गलती मानी। जिसके बाद रेफरी ने उन्हें लेवल 1 का दोषी करार करते हुए उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत और 1 डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगाया। लेकिन कोहली के लिए राहत की बात ये है कि उनपर किसी मैच का बैन नहीं लगया गया क्योंकि ऐसी घटना के बाद आईसीसी की आचार संहिता के नियम के तहत खिलाड़ियों को मैच में बैन तक झेलना पड़ सकता है।
Created On :   26 Dec 2024 5:03 PM IST