Media Reporters Match: रविंद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद ने पकड़ा तूल, रद्द हुआ मेलबर्न टेस्ट से पहले आयोजित होने वाला टी-20 मैच!

रविंद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद ने पकड़ा तूल, रद्द हुआ मेलबर्न टेस्ट से पहले आयोजित होने वाला टी-20 मैच!
  • रविंद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद ने पकड़ा तूल
  • रद्द हुआ मेलबर्न टेस्ट से पहले आयोजित होने वाला टी-20 मैच
  • ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने जडेजा पर सवालों का जवाब न देने का जड़ा था आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलियन मीडिया के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले दोनों देशों के मीडिया कर्मचरियों के बीच एक टी-20 मैच का आयोजन किया जाना था। लेकिन रविंद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फेंस विवाद के चलते कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा कि इस मैच को रद्द कर दिया गया है।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से पहले दोनों देशों के मीडिया कर्मचारियों के बीच एक टी-20 मैच खेला जाना था। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविंद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच हुए इंग्लिश-हिंदी विवाद के चलते भारतीय टीम के कुछ सदस्य और ट्रेवलिंग मीडिया टीम ने इस मैच का बॉयकॉट करने का फैसला किया है।

दोनों देशों के मीडिया कर्मचारियों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेला जाना था। एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मैच के रद्द होने को लेकर दावा करते हुए बताया कि इस मुकाबले का बॉयकॉट करने में सबसे पहला कदम टीम इंडिया के मैनेजर ने उठाया था। आरोप लगाया गया है कि भारतीय टीम के मैनेजर ने सबसे पहले अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद कई अन्य लोगों ने भी अपने नाम वापस ले लिए थे। अंत में खिलाड़ियों की कमी की वजह से मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

क्या है पूरा विवाद?

बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर उनके सवालों का जवाब न देने का आरोप लगाया था। बता दें, ये प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय मीडिया के आयोजित किया गया था इसलिए इसमें सारे सवाल हिंदी में पूछे गए थे और इसके जवाब भी हिंदी में ही दिए गए थे। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया के मीडिया कर्मचारियों ने सवाल पूछना चाहा तो वे बिना उन्हें सुने वहां से निकल गए थे।

Created On :   22 Dec 2024 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story