BCCI Special General Meeting: बीसीसीआई की बैठक में उठ सकता है नए सचिव के नाम से पर्दा! कोषाध्यक्ष के लिए इनका नाम है रेस में सबसे आगे
- बीसीसीआई की बैठक में उठ सकता है नए सचिव के नाम से पर्दा!
- 45 दिन के भीतर चुनना होता है नया सचिव
- मौजूदा कार्यकारी सचिव रेस में सबसे आगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रविवार 12 जनवरी को एक स्पेशल जनरल मीटिंग की अध्यक्षता करने वाली है। इस मीटिंग में सभी राज्यों के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शिरकत करेंगे। बीसीसीआई की जनरल मीटिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक के दौरान बोर्ड नए सचिव के नाम का ऐलान कर सकती है।
जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन के पद संभालने के बाद से बीसीसीआई की सचिव की कुर्सी खाली थी। हालांकि, फिलहाल पूर्व खिलाड़ी देवजीत सैकिया कार्यकारी सचिव बने हुए हैं। बता दें, बीते दिनों आईसीसी के चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में शाह को निर्विरोध चुना गया था। चूंकि शाह दोनों पद पर एक साथ नहीं रह सकते थे इसलिए उन्हें बीसीसीआई का सचिव पर छोड़ना पड़ा था।
45 दिन के भीतर चुनना होता है नया सचिव
जानकारी के लिए बता दें, जय शाह ने बीते 1 दिसंबर से आईसीसी का पद संभाला था। बीसीसीआई के नियम के अनुसार पद छोड़ने के 45 दिन के भीतर नए सचिव को नियुक्त करना होता है। लेकिन अब तक नए सचिव का ऐलान नहीं किया गया है।
मौजूदा कार्यकारी सचिव रेस में सबसे आगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई इस स्पेशल जनरल मीटिंग में नए सचिव और कोषाध्यक्ष की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सचिव पद से लिए रेस में सबसे आगे मौजूदा कार्यकारी सचिव देवजीत सैकिया का नाम है। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पूर्व प्रेसीडेंट प्रभतेज सिंह भाटिया को चुना जा सकता है।
जय शाह को किया जाएगा सम्मानित
बताते चलें, बीसीसीआई की इस बैठक में पूर्व सचिव और आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह भी सम्मिलित होंगे। इस दौरान राज्य ईकाइ क्रिकेट के खेल में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने वाला है।
Created On :   11 Jan 2025 5:46 PM IST