BCCI Review Meeting: रोहित की कप्तानी से लेकर गंभीर की कोचिंग तक, रिव्यू मीटिंग पर इन मुद्दों पर की गई चर्चा
- रोहित की कप्तानी पर चर्चा
- गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ हो सकती है कार्रवाई
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक सुधार का मौका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की हार और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे। इसके अलावा दोनों सीरीज में खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर भी टीम को खूब आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। वहीं, गौतम गंभीर भी अपनी कोचिंग की वजह से कटघरे में आ गए थे। इस बीच ऐसा भी कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा सकता है। जिसके बाद आज यानी रविवार को बीसीसीआई ने टीम रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें ऐसे ही कुछ विषयों पर बातचीत हुई। तो चलिए जानते हैं इस बैठक की कुछ खास विषयों के बारे में।
रोहित की कप्तानी पर चर्चा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो या न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज, दोनों में कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी में उनके बल्ले से केवल 31 रन ही आए थे। जिसके बाद उनकी कप्तानी से हटाए जाने की बात भी चल रही थी। लेकिन इस बैठक में उन्होंने कुछ और दिन तक टीम की कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने बीसीसीआई को आश्वासन दिया है कि अगर वह चाहे तो नए कप्तान की तलाश कर सकते हैं और इससे उन्हें कोई आपत्ती नहीं है।
गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ हो सकती है कार्रवाई
टी-20 विश्व कप 2024 के बाद से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए थे। लेकिन उनकी कोचिंग के अंदर टीम का प्रदर्शन दिन ब दिन खराब होता जा रहा था। जिसके बाद उनके सपोर्ट स्टाफ, रायन टेन डोइशे और अभिषेक नायर पर सवाल उठाए गए थे। अब ऐसा माना जा रहा है कि उनके लिए बीसीसीआई फरमान जारी कर सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली खेलेंगे या नहीं?
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इन दिनों कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह टीम के लिए केवल 93 रन ही जोड़ पाए थे। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके बल्ले से केवल 190 रन ही आए थे। जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। कई क्रिकेट विशेष्ज्ञों का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बीसीसीआई उन्हें बाहर भी बैठा सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक सुधार का मौका
बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में क्लीन स्वीप हो गई थी। इस दौरान टीम के सिनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का खेल काफी खराब रहा था। लेकिन खबरों की माने तो बीसीसीआई ने दोनों को खेल में सुधार करने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी तक का समय दिया है। अगर इस समय तक वह अपने प्रदर्शन को नहीं सुधार पाते हैं तो उनके खिलाफ बीसीसीआई सख्त कार्रवाई कर सकता है।
छीन लिया गया खिलाड़ियों से अधिकार
रविवार को हुए इस मीटिंग में एक काफी बड़ा फैसला लिया गया। अब खिलाड़ियों को ये चुनने का अधिकार नहीं होगा कि वह द्विपक्षीय सीरीज में खेलना चाहते हैं या डोमेस्टिक क्रिकेट। अगर किसी खिलाड़ी को द्विपक्षीय सीरीज से बाहर होना है तो उन्हें बीसीसीआई को मेडिकल रिपोर्ट सौंपनी होगी।
Created On :   12 Jan 2025 7:31 PM IST