Indian Team New Jersey: सामने आई वनडे टीम की न्यू जर्सी, टीम इंडिया के कप्तान ने किया लॉन्च, हुए ये बड़े बदलाव

सामने आई वनडे टीम की न्यू जर्सी, टीम इंडिया के कप्तान ने किया लॉन्च, हुए ये बड़े बदलाव
  • सामने आई वनडे टीम की न्यू जर्सी, विमेंस टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उठाया पर्दा
  • भारतीय विमेंस टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उठाया पर्दा
  • बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही नए पहनावे के साथ मैदान में नजर आने वाली है। दरअसल, शुक्रवार 29 नवंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए नई वनडे जर्सी को लॉन्च किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह और भारतीय विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम की नई जर्सी से पर्दा उठाया। आपको बता दें, भारतीय टीम की इस जर्सी को प्रख्यात कंपनी एडिडास ने डिजाइन किया है। लॉन्च इवेंट के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जर्सी की खासियत से भी लोगों को रूबरू कराया। साथ ही उन्होंने इस सम्मान के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद भी किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो के जरिए दी। वीडियो में उन्होंने जर्सी से पर्दा उठाते हुए इसकी खासियत के बारे में भी चर्चा की। इस दौरान भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मेरी मौजूदगी में नई जर्सी से पर्दा उठा है। मैं इसके नए लुक से काफी खुश हूं। स्पेशली कंधे पर जो तिरंगा बना है उससे।"

क्या खास है नई जर्सी में?

अब अगर टीम इंडिया की नई जर्सी के बारे में बात करें तो, नई जर्सी के रंग में थोड़ा बदलाव किया गया है। पुरानी जर्सी का रंग थोड़ा गहरा नीला था। उसकी तुलना में नए जर्सी का रंग थोड़ा हल्का नीला है। हालांकि, साइड्स में यह गहरा रंग का है। इसके अलावा कंधों पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पूरानी जर्सी के कंधे पूरी तरह नीले थे और इसपर तीन पट्टियां थी, जिसे विश्व कप के दौरान तिरंगे के रंग का कर दिया गया था। लेकिन नए जर्सी में तिरंगे के शेड के साथ तीन पट्टियां है।

नए जर्सी के साथ कब नजर आएगी टीम इंडिया?

जानकारी के मुताबिक, भारतीय विमेंस टीम इस नई जर्सी के साथ पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में नजर आएगी। आपको बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी 15 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इन सीरीज की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई है।

Created On :   29 Nov 2024 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story