Ind vs Ban U19 Women's Asia Cup Final 2024: बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने जीता एशिया कप का खिताब, गेंदबाजों ने किया कमाल

बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने जीता एशिया कप का खिताब, गेंदबाजों ने किया कमाल
  • भारतीय टीम ने जीता एशिया कप का खिताब
  • 41 रनों से भारत ने की अपनी जीत दर्ज
  • गेंदबाजों का दिखा शानदार प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में मेंस अंडर-19 एशिया कप का मैच हुआ था। जिसमें बांग्लादेश ने भारत को हराकर अपनी जीत दर्ज की थी। अब भारत की महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर अपनी जीत हासिल कर ली है। बता दें, 22 दिसंबर, 2024 के विमेंस अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच मलेशिया के कुआला लंपुर में खेला गया था। ये मैच बांग्लादेश और भारत के बीच हुआ था। जिसमें भारत ने 41 रनों से बांग्लादेश को हरा दिया है। भारत की विमेंस टीम ने पहेल बैटिंग की और 117 बनाए थे। जिसके बाद बांग्लादेश को जीत हासिल करने के लिए 118 रन बनाने थे। लेकिन बांग्लादेश सिर्फ 76 रनों पर ही ढेर हो गई। मालूम हो कि, ये टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था। ऐसे में, ये भारत की ऐतिहासिक जीत है।

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

फाइनल मैच की टॉसिंग में बांग्लादेश ने टॉस जीता था और भारत को बैटिंग के लिए बुलाया था। लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज अपना कमाल दिखाने में थोड़े कच्चे नजर आए। लेकिन भारत 117 रन बनाने में कामयाब रही। इसके बाद मैच को जीतने की जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाजों के हाथों थी। जिसको उन्होंने बेहतरीन तरीके से निभाया। वीजो जोशिता ने दूसरे ही ओवर में पहली सफलता दिलवा दी थी। इसके बाद पांचवें ओवर में 24 के स्कोर के साथ परुनिका सिसोदिया ने कमाल दिखा दिया था। इसके बाद ही भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा और एक के बाद एक विकेट लेकर भारतीय टीम ने अपनी जीत दर्ज कर ली।

जीत के बड़े नाम

भारतीय ओपनर जी त्रिशा को फाइनल में उनकी शानदार पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। पहली पारी के समय जब टीम इंडिया थोड़ी लड़खड़ाती हुई नजर आई, तब उन्होंने ही सबको सहारा दिया था। वो एक छोर से टिकी रहीं और धीरे-धीरे अपने नंबर बढ़ाती गई थीं। इसके अलावा उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। त्रिशा ने 5 पारी खेलीं, जिसमें उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट और 53 की औसत से 159 रन बनाए। इनके अलावा फाइनल मैच में आयुषी शुक्ला ने 3.3 ओवर में 17 रन बनाए। इसके अलावा टूर्नामेंट में सबसे विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट नीचे गिराए। फाइनल में सोनम यादव ने 2 विकेट, परुनिका सिसोदिया ने 2 और जोशिता ने 1 विकेट गिराया।

Created On :   22 Dec 2024 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story