India vs Sri Lanka Live Updates: रोमांचक मुकाबले में 41 रनों से जीती भारतीय टीम, डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
डिजिटल डेस्क, कोलंबो। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को एक रोमांचक मुकाबले में 41 रनों से मात दी। इस लो-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। भारतीय टीम की इस शानदार जीत में कप्तान रोहित शर्मा (53 रन) और कुलदीप यादव (4 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलाल्गे की फाइव विकेट हॉल और नाबाद 42 रनों की पारी बेकार गई।
Live Updates
- 12 Sept 2023 11:06 PM IST
कुलदीप यादव का जलवा
पाकिस्तान के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लेने वाले कुलदीप यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को एक शानदार जीत दिलाई।
- 12 Sept 2023 11:04 PM IST
हार्दिक ने भेजा तीक्षणा को पवेलियन
स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने आए उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने किफायती गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बांध कर रखा और अपने पांचवें ओवर में हार्दिक ने महीश तीक्षणा को सूर्यकुमार के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- 12 Sept 2023 10:35 PM IST
जडेजा ने कराई भारतीय टीम की वापसी
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद वेलाल्गे के साथ मिलकर टीम की पारी संभालने वाले अनुभवी धनंजय डी सिल्वा को आउट कर सर रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराई। धनंजय 66 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। - 12 Sept 2023 10:16 PM IST
धनंजय और वेलाल्गे की अर्धशतकीय साझेदारी
महज 99 रनों पर अपने छह बल्लेबाजों को गंवाने के बाद मैदान पर उतरी अनुभवी धनंजय डी सिल्वा और गेंद से कमाल करने वाले दुनिथ वेलाल्गे की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ना सिर्फ टीम के टोटल को 150 रनों के पार पहुंचाया। बल्कि अपनी टीम की उम्मीदों को भी जगाए रखा है।
- 12 Sept 2023 9:42 PM IST
जडेजा ने कप्तान शनाका को भेजा पवेलियन
अच्छी गेंदबाजी के बावजूद अपने पहले स्पेल में विकेट लेस रहने वाले जडेजा ने अपने दूसरे स्पेल में आते ही श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शनाका 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।
- 12 Sept 2023 9:24 PM IST
कुलदीप ने दिया दोहरा झटका
भारतीय तेज गेंदबाजों के कहर के बाद समरविक्रमा और असलंका की जोड़ी ने अच्छी साझेदारी कर श्रीलंका की पारी संभाली। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लेने वाले कुलदीप यादव ने एक के बाद एक पहले समरविक्रमा और फिर असलंका को आउट कर श्रीलंका को दोहरा झटका दिया।
- 12 Sept 2023 8:13 PM IST
श्रीलंका को लगा दोहरा झटका
अपने चौथे ओवर की शुरुआत तेज यॉर्कर के साथ करने के बाद एक स्लोअर बॉल डालकर बुमराह ने कुशल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ओवर में मोहम्मद सिराज ने अनुभवी दिमुथ करुणारत्ने को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। मेंडिस 16 गेंदों में 15 रन और करुणारत्ने 18 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए।
- 12 Sept 2023 7:55 PM IST
बुमराह ने श्रीलंका को दिया पहला झटका
अपने दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका देते हुए ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। निसांका 7 गेंदों में महज 6 रन बनाकर आउट हुए।
- 12 Sept 2023 7:32 PM IST
श्रीलंकाई स्पिनर्स का जलवा
एक धीमी पिच पर भारतीय टीम के मजबूत बैटिंग लाइन-अप के सामने श्रीलंकाई स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत के सभी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए। श्रीलंका के लिए युवा स्पिनर वेलाल्गे ने 5 विकेट, असलंका ने 4 विकेट और तीक्षणा ने 1 विकेट हासिल किया। - 12 Sept 2023 7:29 PM IST
213 रनों पर ऑल आउट हुई भारत
इशान किशन और केएल राहुल की एक अच्छी साझेदारी के बाद महज 16 रनों के भीतर पांच विकेट गवांने के बाद अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने अंतिम विकेट के लिए 27 रनों की अहम साझेदारी कर भारतीय टीम को 213 रनों के सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। पारी के अंतिम ओवर में अक्षर पटेल बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में 36 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Created On :   12 Sept 2023 2:33 PM IST