India vs Pakistan Live Updates: विराट-राहुल की सेंचुरी के बाद कुलदीप यादव ने खोला पंजा, भारत ने पाकिस्तान को दी 228 रनों से करारी शिकस्त

विराट-राहुल की सेंचुरी के बाद कुलदीप यादव ने खोला पंजा, भारत ने पाकिस्तान को दी 228 रनों से करारी शिकस्त
दूसरी बार इस टूर्नामेंट में आमने-सामने भारत और पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थे। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों की करारी शिकस्त दी। भारत की इस रिकॉर्ड जीत में विराट कोहली (122 रन), केएल राहुल (111 रन) और कुलदीप यादव (5 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी वनडे जीत है।

Live Updates

  • 11 Sept 2023 11:00 PM IST

    कुलदीप ने खौला पंजा

    विराट कोहली और केएल राहुल की नाबाद शतकीय पारियों के बाद कुलदीप यादव ने पाकिस्तान पर कहर बरपाते हुए अपना दूसरा फाइव विकेट हॉल हासिल किया। 

  • 11 Sept 2023 10:51 PM IST

    कुलदीप ने लिया चौथा विकेट

    अपने सातवें ओवर में कुलदीप यादव ने इफ्तिखार अहमद को अपनी ही गेंदबाजी पर एक शानदार कैच लपककर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इफ्तिखार ने 35 गेंदों 23 रन बनाकर आउट हुए।

  • 11 Sept 2023 10:40 PM IST

    शादाब खान भी लौटे पवेलियन

    फखर और सलमान को आउट करने के बाद कुलदीप यादव ने शादाब खान को भी अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 10 गेंदों में 6 रन बनाकर शादाब बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शार्दुल ठाकुर के हाथों में कैच थमा बैठे। 

  • 11 Sept 2023 10:34 PM IST

    कुलदीप यादव ने लिया दूसरा विकेट

    फखर जमान को आउट करने के बाद कुलदीप यादव ने सलमान आगा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। सलमान ने 32 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। 

  • 11 Sept 2023 10:10 PM IST

    सलमान के चेहरे पर लगी बॉल

    रवींद्र जडेजा के पहले ओवर की आखिरी गेंद को पैडल शॉर्ट खेलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बल्ले से एज पर लगकर गेंद सीधे उनके चेहरे पर आ लगी और उनके चेहरे से खून निकलने लगा। 

  • 11 Sept 2023 10:04 PM IST

    फखर जमान भी लौटे पवेलियन

    कुलदीप के पहले ओवर में जीवनदान मिलने के बाद अगले ओवर में फखर जमान बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। फखर ने 50 गेंदों में 27 रनों की एक धीमी पारी खेली। 

  • 11 Sept 2023 9:26 PM IST

    लॉर्ड ने पाकिस्तान को दिया तीसरा झटका

    करीब एक घंटे बाद दोबारा शुरू हुए मुकाबले में पहला ओवर करने आए लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने पाकिस्तान को तीसरा झटका देते हुए मोहम्मद रिजवान को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। रिजवान 5 गेंदों में महज एक रन बनाकर आउट हुए।

  • 11 Sept 2023 9:13 PM IST

    दस मिनट में शुरू होगा मैच

    करीब एक घंटे तक बंद रहने के बाद एक बार फिर से यह महामुकाबला शुरू होने वाला है। मैच 9 बजकर 20 मिनट पर दोबारा से शुरू होगा। 


  • 11 Sept 2023 8:09 PM IST

    पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका

    पहले पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने विपक्षी कप्तान बाबर आजम को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। बाबर आजम 24 गेंदों में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए।

  • 11 Sept 2023 7:41 PM IST

    इमाम उल हक 18 गेंदों में 9 रन बनाकर हुए आउट

    17 रनों की निजी स्कोर पर पाकिस्तान ने इमाम उल हक की रूप में पहला विकेट खो दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को यह पहली सफलता मिली है। 

Created On :   11 Sept 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story